6,6,6,6,4,4,4,4.... रणजी के भी राजा शुभमन गिल, चौकों-छक्कों से गूंजा मैदान, खेल डाली 268 रन की तूफानी पारी

Published - 10 Nov 2025, 02:23 PM | Updated - 10 Nov 2025, 02:30 PM

Shubman Gill

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला इस वक्त जमकर बोल रहा है। बीते कुछ समय में उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और तूफ़ानी प्रदर्शन से सभी के दिलों में जगह बनाई ह।

शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी के भी राजा हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने जमकर रन बनाए हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में कर दिया है जहां उन्होंने 268 रन की पारी खेल डाली है। चलिए आपको इस मुकाबले के बारे में बताते हैं।

रणजी ट्रॉफी में Shubman Gill के बल्ले ने मचाया कोहराम

रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम के लिए खेलने वाले भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। घरेलू क्रिकेट में और रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी। घरेलू क्रिकेट में वह लगातार बड़ी-बड़ी पारियां खेलते थे और चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया के लिए चुना था।

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक ऐसी ही यादगार पारी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साल 2018 के रणजी ट्रॉफी सीजन में खेली थी, जब उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ शानदार दोहरा शतक जड़ा था। इस मुकाबले में गिल ने 268 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी बना कप्तान तो GT का उपकप्तान

29 चौके और 4 छक्कों की बदौलत जड़ा था दोहरा शतक

साल 2018 में 14 से 17 दिसंबर के बीच तमिलनाडु और पंजाब की टीम के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और पूरी टीम सिर्फ 215 रनों पर सिमट गई थी। पंजाब की ओर से इस मुकाबले में मनप्रीत गोनी ने 55 रन देकर 5 सफलता हासिल की थी। अब बल्लेबाजी में शुभमन गिल (Shubman Gill) की बारी थी।

शुभमन गिल (Shubman Gill) मुकाबले में जीवनजोत सिंह के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने अपनी पारी में 328 गेंद का सामना किया और 268 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 29 चौके और चार छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 81.70 का रहा जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी ज्यादा शानदार है।

Shubman Gill

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

इस मुकाबले की बात की जाए तो शुभमन गिल की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में पंजाब में 479 रन बनाए थे और एक बड़ी बढ़त हासिल की थी। जवाब में तमिलनाडु दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बना सका था और यह टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

तमिलनाडु की टीम की ओर से दूसरी पारी में बाबा इंद्रजीत ने 93 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने 74 और अभिनव मुकुंद ने 74 रन बनाये थे। इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ पर समाप्त हुआ था, लेकिन गिल ने अपनी पारी से हर किसी का दिल जीत लिया था।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत में पसरा मातम, पूर्व कप्तान को अचानक पड़ा हार्ट अटैक, अब गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Tagged:

shubman gill team india Ranji trophy cricket news Punjab Cricket Association

शुभमन गिल ने दोहरा शतक तमिलनाडु के खिलाफ जड़ा था।

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं।