वेस्टइंडीज के खिलाफ फिफ्टी लगाते ही Shubman Gill ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Published - 23 Jul 2022, 10:38 AM

WI vs IND: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं दूसरा ODI मैच, यहां देखिए पूरी डीटेल्स

टीम इंडिया ने अपने कैरेबियाई दौरे का आरंभ जीत के साथ किया है। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हुई। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 जुलाई को खेला गया। जिसमें इंडिया ने 3 रन जीत हासिल की। Shubman Gill का टीम इंडिया की इस जीत में अहम योगदान रहा। उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। ये गिल का वनडे में पहला शतक था। इसी के साथ शुभमन गिल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया और सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा।

Shubman Gill ने अर्धशतकीय पारी खेल अपने नाम दर्ज किया नया रिकॉर्ड

Shubman Gill

वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए पहले मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 64 रन बनाए । अर्धशतक जड़ते के साथ ही गिल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ये रिकॉर्ड है सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी का।

गिल ने ये अर्धशतक 22 साल 317 दिन की उम्र में जमाया और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गिल से पहले 24 साल और 3 दिन की उम्र में सचिन वेस्टइंडीज में अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय ओपनर थे।

Shubman Gill इस रिकॉर्ड में हैं विराट से पीछे

sehwag tweet is he giving warning to virat kohli

अगर हम ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो शुभमन गिल इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से पीछे हैं। उनका नंबर इस लिस्ट में विराट के बाद आता है। विराट ने ये कारनामा वेस्टइंडीज में साल 2010 में 22 साल और 215 दिन की उम्र में किया था। इसी के साथ कोहली ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय हैं।

उन दिनों विराट बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि, डेढ़ साल बाद सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में गिल को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए वनडे में खेलने का मौका मिला।

Shubman Gill ने निभाई भारत की जीत में अहम भूमिका

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार यानी 22 जुलाई को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने गजब का प्रदर्शन दिखाया। शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने 308 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में मेजबन टीम 305 रन ही बना पाई। इसके साथ भारत ने 1-0 से सीरीज में बढ़त हासिल की।

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india WI vs IND 1st ODI 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर