6,6,6,4,4,4... शुभमन गिल के दोस्त का हाहाकार, इंग्लैंड में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी सेंचुरी, अब इंडिया में एंट्री तय

Published - 31 Aug 2024, 06:19 AM

6,6,6,4,4,4... Shubman Gill के दोस्त का हाहाकार, इंग्लैंड में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ी सेंचुरी, अब...

Shubman Gill: भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल इन दिनों दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए अपनी तैयारियों पर ज़ोर दे रहे हैं. टूर्नामेंट का आगाज़ 5 सितंबर से होने वाला है. गिल इंडिया A की अगुवाई भी करेंगे. हालांकि दिलीप ट्रॉफी के आगाज़ से पहले उनके दोस्त ने इंग्लैंड की सरज़मीं पर भौकाल काट दिया. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Shubman Gill के दोस्त का कमाल

  • शुभमन गिल (Shubman Gill)के साथी खिलाड़ी साई सुदर्शन इन दिनों इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं. सरे के लिए खेलते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेली.
  • सुदर्शन ने इस मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 178 गेंद में 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके के अलावा 1 छक्के शामिल थे. इस दौरान उन्होंने छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ऐसा है मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सरे ने 150.4 ओवर में 525 रनों को अपने नाम किया. सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स ने 266 गेंद में 161 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रियान पटेल ने 161 गेंद में 77 रन बनाए थे.
  • वहीं 525 रनों का पीछा करते हुए नॉर्टिंघमशायर 38.4 ओवर में 144/3 रन बनाकर खेल रही है.

बांग्लादेश सीरीज़ में मिल सकता है मौका

  • भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. 2 मैच की होने वाली सीरीज़ के लिए फिलहाल टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है.
  • हालांकि साई ने शानदार शतकीय पारी खेलकर खुद को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए अपना नाम रेस में शामिल कर लिया है. इस पारी के बाद कहीं न कहीं सुदर्शन चयनकर्ताओं की नज़रों में आएंगे.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन

Tagged:

shubman gill team india Sai Sudharshan