IPL 2024 से पहले शुभमन गिल की बढ़ी सिरदर्दी, अब ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, गुजरात की ताकत हो गई आधी

Published - 08 Mar 2024, 10:16 AM

IPL 2024 से पहले शुभमन गिल की बढ़ी सिरदर्दी, अब ये सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, गुजरात की ताकत हो गई...

शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में इस बार गुजरात टाइंटस आईपीएल 2024 में हिस्सा लेगी. हार्दिक पंड्या के मुंबई में ट्रेड हो जाने के बाद गुजरात के मैनेजमेंट ने गिल को कप्तानी सौंपी है. साल 2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले गिल पहली बार कप्तानी करेंगे. उनके लिए ये सीज़न किसी नए अध्याय से कम नहीं होने वाला है. हालांकि सीज़न की शुरूआत से पहले उनकी मुसिबतों में इज़ाफा हुआ है. पहले मैच से अब धाकड़ खिलाड़ी बाहर हो चुका है. ये खिलाड़ी टाइटंस के लिए इस सीज़न काफी अहम है.

Shubman Gill की बढ़ी मुसीबत

Shubhman Gill

आईपीएल 2024 के आगाज़ से पहले टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड (Matthew wade)ने अपनी टीम को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने पहले मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. क्रिकबज़ ने इस बात की पुष्टि की है कि वेड आईपीएल 2024के पहले मैच में भाग नहीं लेंगे. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड को अधिक तरजीह दी है.

उनकी टीम फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्ति की है. वेड घरेलू प्रतियोगित में तस्मानिया की ओर से हिस्सा लेते हैं. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार वे आईपीएल के दूसरे मैच में भी भाग नहीं लेंगे. वेड गुजरात के लिए साल 2024 में काफी अहम खिलाड़ियों में एक हैं. हालांकि वेड को आईपीएल 2023 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.

View this post on Instagram

A post shared by Cricbuzz (@cricbuzzofficial)

इस खिलाड़ी को मिला था मौका

मैथ्यू वेड की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा को आईपीएल 2023 के सभी मैच में मौका दिया गया था. साहा के लिए पिछला सीज़न दमदार रहा था और उन्होंने लगभग सभी मैच में शानदार इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने 17 मैच में 23.19 की औसत के साथ 371 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान साहा ने 2 अर्धशतक अपने नाम किया था. साहा के लगातार अच्छा प्रदर्शन से मैनेजमेंट ने मैथ्यू वेड को एक भी मुकाबले में मौका नहीं दिया था.

कैसा रहा था आईपीएल 2022?

वेड की बात करें तो उन्होंने साल 2022 में गुजरात टाइटंस की ओर से 10 मैच में हिस्सा लिया था. लेकिन वे एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वेड ने साल 2022 में महज 15.70 की औसत के साथ 157 रन बनाए थे. इस दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने एक शतक तो दूर एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया था. वेड ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2 मैच में 1 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: ‘एक सरकारी कर्मचारी…’, धर्मशाला टेस्ट के बीच भावुक हुए आर अश्विन, इस शख्स के लिए कह गए ऐसी बात, छू लेगा करोड़ों का दिल

ये भी पढ़ें: VIDEO: पैरों से गेंदबाजी कराकर सचिन-अक्षय को रुला गया ये बॉलर, देखें इंटरनेट इतिहास की बेस्ट वीडियो

Tagged:

shubman gill Gujrat Titans IPL 2024 Matthew Wade