शुभमन गिल की टीम हारी, लेकिन सारा रातों-रात मालामाल हुईं सारा, चंद मिनटों में जीते इतने करोड़ रूपये
Published - 27 Mar 2025, 12:04 PM

Table of Contents
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद शुभमन गिल को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। गिल इस मैच में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन अब खबर आई है कि इसी मैच से सारा ने करोड़ों की राशि जीत ली है। ये आईपीएल 2025 का 5वां मैच था, जिसे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने अपने नाम कर लिया। श्रेयस की जीत पर सारा को करोड़ों का फायदा हुआ।
सारा को शुभमन की हार से हुआ करोड़ों का फायदा
शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की हार से सारा को करोड़ों का मुनाफा हुआ है। यहां पर हम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ये ड्रीम 11 से मुनाफा कमाने वाली सारा है। दरअसल, पिछले काफी समय से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेटिंग की खबरे आ रही हैं। दोनों ने इसे ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे लिंक फैंस ने शेयर किए हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि सारा, शुभमन को डेट कर रही है, वो कई बार गिल के अहम मैचों को देखने मैदान पर भी पहुंची हैं। खैर, यहां पर जिस सारा की बात हो रही है वो सारा तेंदुलकर नहीं हैं।
गेमिंग एप से जीते तीन करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा ने गेमिंग एप से करोड़ों रुपए जीते हैं। वहीं, उनका असली नाम शाहिद है, जोकि झारखंड के चतरा के दर्जी बिगहा के रहने वाले हैं। उन्होंने पंजाब और शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात के बीच होने वाले मैच से पहले ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई। जब मैच खत्म हुआ तो वो करोड़पति बन गए थे।
शाहिद ने बताया कि जब मैच खत्म हुआ तो उसके कुछ समय बाद देखा की तीन करोड़ जीत गया हूं। ड्रीम इलेवन में भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया। मोबाइल गेमिंग ऐप ड्रीम इलेवन में तीन करोड़ रुपये जीतने के बाद शाहिद के घर में खुशी का माहौल है। उन्होंने ये भी कहा कि ये किसी सपने से कम नहीं है। शाहिद अव्वल मुहल्ला में टेलर की दुकान चलाते हैं।
सिर्फ लगाए 49 रुपए और बन गए करोड़पति!
तमाम रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक, शाहिद ने सारा खानम नाम से अपनी आईडी बनाई खी। उन्होंने 4 टीमें बनाई थीं। जिसमें पहहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500, तीसरी टीम में 5000 व चौथी टीम में 3500 जीते। साथ ही बताया जा रहा है कि शाहिद ने 49 रुपए लगाकर तीन करोड़ जीते है। ये मामला चर्चा में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक यूजर ने लिखा शुभमन गिल (Shubman Gill) के मैच में सारा नाम रखने से शाहिद का करोड़ों का फायदा हो गया।
डिसक्लेमर- यहां पर किसी भी प्रकार के गेमिंग एप्स को लेकर बढ़ावा देने का समर्थन नहीं किया जा रहा है। इस प्रकार के खेल काफी जोखिम भरे भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- ''उसकी वजह से हमें ...'' रोमांचक मुकाबले में पंजाब से मिली करारी हार का कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया विलन