वर्ल्ड कप 2027 तक वनडे का उपकप्तान रहने वाला है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा के जाते ही संभालेगा जिम्मेदारी

Published - 02 Dec 2024, 11:46 AM

Shubman Gill , Team India, Rohit Sharma

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। कुछ समय पहले जय शाह ने इसकी पुष्टि की थी। लेकिन उपकप्तान कौन होगा। इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है, जो भी खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी में भारत की उप कप्तानी कमान संभालेगा। वह 2027 के विश्व कप के बाद भारत का नेतृत्व करेगा।

अब यह कौन होगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। लेकिन अगर किसी खिलाड़ी के बारे में अनुमान लगाया जाए तो एक प्लेयर के रोहित के डिप्टी बनने की संभावना काफी ज्यादा नजर आ रही है। अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Rohit Sharma के बाद यह खिलाड़ी संभालेगा टीम इंडिया की कमान

Rohit Sharma - Shubman Gill

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के डिप्टी को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 में यह जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर थी। लेकिन चोटिल होने के बाद यह जिम्मेदारी उनके कंधों से हट गई। ऐसे में उनके लिए उपकप्तान की भूमिका निभाना मुश्किल होगा।

उनके अलावा और कौन कप्तान बन सकता है? तो इसका जवाब है शुभमन गिल। हालांकि गिल के बारे में ऐसी भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी हो सकती है। लेकिन बीसीसीआई टीम इंडिया के कोच और चयनकर्ता की तरह गिल का समर्थन कर रहा है। नतीजतन, गिल रोहित की गद्दी के उत्तराधिकारी हैं।

शुभमन गिल को मिल सकती है कमान

मालूम हो कि इसी साल जुलाई में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी। इतना ही नहीं, उन्हें टी20 सीरीज में भी उपकप्तान बनाया गया, जिससे पता चलता है कि वह बीसीसीआई के चयनकर्ताओं और कोच की पसंद हैं।

इसके अलावा अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद गिल की खुलकर तारीफ की है, जिससे साफ है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वह भारत के अगले कप्तान होंगे। साथ ही वह वनडे विश्व कप में भी टीम की कमान संभालेंगे।

गिल का अब तक का कप्तानी रिकॉर्ड यह रहा

शुभमन गिल ने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी की है। उन्होंने यह सीरीज 4-1 से जीती थी। पिछले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए उन्होंने 14 में से 5 मैच जीते थे और 7 मैच हारे थे।


ये भी पढ़िए : विराट कोहली नहीं, बल्कि सिर्फ इस खिलाड़ी के दम पर IPL 2025 में जीत का दम भर रही है RCB, लेकिन बीच सीजन देगा धोखा

Tagged:

shubman gill team india Rohit Sharma