शुभमन गिल ने एक ही दिन में तोड़े 7 बड़े रिकॉर्ड, कोहली-रैना और रोहित समेत इन क्रिकेट के महान दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे
Published - 02 Feb 2023, 10:14 AM

Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की टी20 सीरीज खेली गई। इस सीरीज में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का रौद्र रूप देखने को मिला। 23 वर्षीय गिल अपनी उम्र के छोटे पड़ाव में एक अलग मुकाम पर पहुंच चुके हैं। जहां उनके सामने गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले सोच में पड़ जाते हैं। इसी बीच उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ तीसरे मुकाबले में शतक जड़कर कोहराम मचा कर दिया है। गिल की पारी में उनके द्वारा लगाए गए शॉट काफी ज्यादा रोचक थे।
जिन्होंने खेल जगत में सुर्खियां बटोर ली है। क्रिकेट के जानकार और खेल प्रेमी उनकी तुलना भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से करने लगे हैं। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गिल ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोक कर अहमदाबाद में महफिल ही लूट ली। इसके साथ ही गिल ने 5 महीनों के अंदर ही विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। आईए जानते हैं उन रिकॉर्ड के बारे में इस लेख के जरिए।
1. Shubman Gill ने टी 20 में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज गिल (Shubman Gill) ने तीसरे मुकाबले में शतक जड़कर कमाल ही कर दिया है। भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ा शतक लगाने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने 63 गेंद का सामना करते हुए 126 रनों की नाबाद लाजवाब पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे है। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट से जुड़े कुछ बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं।
2. Shubman Gill बने शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय
शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस साल की शुरूआत में ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया था। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक कर सनसनी मचा दी थी। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने तीनों प्रारूप में शतक जमाया है।
3. Shubman Gill ने कम उम्र में ठोका शतक
शुभमन गिल टी20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 23 साल 146 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बना डाला है। इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 23 साल, 156 दिन में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर शतक मारा था। अब उनका रिकॉर्ड गिल ने तोड़ दिया है।
4. फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर
इतना ही नहीं, गिल (Shubman Gill) न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के रिचर्ड लेवी (117 नाबाद) का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने ही पिछले महीने दोहरे शतक के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था।
5. टी20 में शतक जड़ने वाले सातवें खिलाड़ी बने Shubman Gill
गिल का टी20 इंटरनेशल में ये पहला ही शतक है। वह इस फॉर्मेट में शतक जमाने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ये कमाल कर चुके हैं।
इतना ही नहीं, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2019 में हैमिल्टन में 208 रन बनाए थे। गिल ने 14 दिसंबर 2022 से अभी तक तीनों फॉर्मेट में कुल 5 शतक जमा दिए हैं, जो इस अवधि में किसी भी बल्लेबाज की ओर से सबसे ज्यादा सेंचुरी हैं।
Tagged:
shubman gill विराट कोहली Virat Kohli शुभमन गिल IND vs NZ रोहित शर्मा Rohit Sharma