वर्ल्ड कप 2023 से इतने मैचों के लिए बाहर हुए शुभमन गिल, रोहित शर्मा का लाडला करेगा रिप्लेस

author-image
Rubin Ahmad
New Update
वर्ल्ड कप 2023 से इतने मैचों के लिए बाहर हुए Shubman Gill, रोहित शर्मा का लाडला करेगा रिप्लेस
Shuman Gill: भारत में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup2023) का 13वां संस्करण खेला जा रहा है. टीम इंडिया अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. लेकिन इस मैच से भारत को सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के रुप में बड़ा झटका लगा है.मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि डेंगू के चलते गिल शुरुआती एक-दो मैच नहीं खेल पाएंगे.

शुभमन धमाकेदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने इस साल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 शतक लगाए है. अगर डेंगू के चलते गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लाडले को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है.

Shubman Gill शुरुआती मुकाबले से होंगे बाहर?

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने एशिया कप में भारत को चैंपियन बनाने में काफी रन बनाए थे. अगर गिल बुखरा की वजह से विश्व कप कप के शुरुआती मुकाबले मिस करते हैं तो भारत को मुश्किलों का सामना करना पड़ा सकता है. गिल को डेंगू की वजह से काफी तेज बुखा है. उन्हें इससे रिकवरी करने में 8-10 दिनों का समय लग सकता है.

बता दें कि 24 साल के शुभमन गिल पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरे थे और कमाल का प्रदर्शन किया था. पहले मैच में उन्होंने 74 तो दूसरे मैच में 104 रन बनाए थे. एशिया कप में 300 से अधिक रन बनाए थे.

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) शुरुआती मुकाबले से बाहर होते हैं तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है. खबरें कि गिल की जगह बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुना जा सकता है. वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने में पूरी तरह सक्षम है.

ईशान किशन की वनडे में है शानदार औसत

publive-image

गिल की गैर-मौजूगी ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुना जा सकता है. ईशान भी अच्छी फॉर्म में है. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 82 रनों की पारी खेली थी. जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है. अगर एकदिवसीय क्रिकेट के आंकड़े देखे जाए तो उन्होंने भारत के लिए 25 मुकाबले खेले हैं.

जिनकी 22 पारियों में 44 की औसत से 886 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 7 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं ओपनिंग की बात करें को उन्होंने इस साल 5 मैंचों में पारी का आगाज किया है. जिसमें 52.50 की शानदार औसत को 210 रन बनाए हैं.

ISHAN KISHAN shubman gill