"जब उसने दोहरा शतक जड़ा था तब...", शुभमन गिल ने दोहरे शतक के बाद ईशान से तुलना पर कही दिल छू लेने वाली बात

Published - 18 Jan 2023, 05:40 PM

Shubman Gill

18 जनवरी को हैदराबाद में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया एकदिवसीय मुकाबले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए यादगार बन गया। मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। उनकी इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाया। जिसके बाद उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं, ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद गिल ने कहा न्यूज़ीलैंड की पारी के सामने उनका दोहरा शतक फीका पड़ गया।

IND vs NZ: Shubman Gill ने अपनी पारी को लेकर दिया बयान

Shubman Gill

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में शुभमन गिल को उनकी दोहरी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। ये खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपनी पारी को लेकर बयान दिया और कहा कि,

"मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं बाहर जाऊं और वह करूं जो मैं करना चाहता हूं। मुझे बहुत अच्छा लगा जब टीम के विकेट गिरते रहे तो मैंने अंत तक बल्लेबाजी की। कभी-कभी जब गेंदबाज शीर्ष पर होता है तो आपको उन्हें दबाव महसूस कराने की जरूरत होती है। डॉट गेंदों से बचने और अंतराल में जोर से मारने की जरूरत है। मैं यही कर रहा था। मैं वास्तव में 200 के बारे में नहीं सोच रहा था, लेकिन एक बार जब मैंने 47वें ओवर में छक्के जड़े तो मुझे लगा कि मैं कर सकता हूं। इससे पहले, मैं वही खेल रहा था जो मेरे पास आ रहा था।"

ये भी पढ़ें: शुभमन के दोहरे शतक पर फिरने वाला था पानी, फिर रोहित के इस दांव ने न्यूज़ीलैंड को किया पस्त, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में जीता भारत

Shubman Gill ने भारतीय टीम के इस खिलाड़ी को बताया अपना सबसे अच्छा दोस्त

Shubman Gill

शुभमन (Shubman Gill) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ईशान किशन उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक हैं। भारत बनाम न्यूज़ीलैंड पहले वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने इस खिलाड़ी ने कहा,

"ईशान किशन मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में से एक है। मैं वहां था जब उसने अपना वनडे में दोहरा शतक बनाया था और यह विशेष था। अच्छा लगता है जब आप कुछ करना चाहते हैं और यह नियमित रूप से हो रहा है। मैं इस प्रदर्शन से खुश हूं। मेरा दोहरा शतक न्यूज़ीलैंड की पारी के सामने फीका पड़ गया। मुझे नहीं लगा था कि कीवी टीम इतने रन बना लेगी।"

इसी के साथ बता दें कि शुभमन गिल ने इस मुकाबले (IND vs NZ) में 149 गेंदों पर 208 रन बनाए। ये उनका वनडे क्रिकेट में पहला शतक रहा। इसके अलावा उनकी इस दोहरी शतकीय पारी के बदौलत भारत टीम 350 रन का लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब हुई। जवाब में कीवी टीम 337 रन बनाकर ही ताश के पत्तों को तरह बिखर गई और मेजबान टीम की 12 रनों से जीत हुई।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को विराट-बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी से है वर्ल्ड कप जिताने की उम्मीद, तारीफ में कह गए बड़ी बात

Tagged:

indian cricket team shubman gill IND vs NZ team india
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर