"मेरी भूख बढ़ गई थी...", पहला मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे में कैसे भारत ने किया पलटवार, शुभमन ने सीरीज जीत के बाद खोला राज

author-image
Mohit Kumar
New Update
"मेरी भूख बढ़ गई थी...", पहला मैच हारने के बाद जिम्बाब्वे में कैसे भारत ने किया पलटवार, Shubman Gill ने सीरीज जीत के बाद खोला राज

IND vs ZIM: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में युवाओं से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से मात दे दी है। आज यानि 14 जुलाई को शृंखला का आखिरी मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 42 रन से बड़ी जीत हासिल की।

मेजबानों ने सीरीज का पहला टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। संजू सैमसन की फिफ्टी के बूते 167 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में एक जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी अपने 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 125 रन पर सिमट पर रह गई। शुभमन (Shubman Gill) ने सीरीज जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Shubman Gill ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

पहला मैच बुरी तरह से हारने के बाद उम्मीद नहीं थी कि युवा टीम इस तरह से शानदार वापसी कर सकती है। भारत ने जीत का चौका लगाने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम की। गिल (Shubman Gill) ने भी माना कि पहला मैच हारने के बाद उनके अंदर की भूख बढ़ गई थी। उन्होंने कहा,

ये एक बढ़िया सीरीज, पहला मैच हारने के बाद हमारे अंदर जीत की भूख और ज्यादा बढ़ गई थी। उसके बाद से सबने नेट्स में खूब मेहनत करना शुरू कर दिया। हम यहां की स्थिति को अच्छे से नहीं जानते थे, लेकिन फिर जीतना शुरू कर दिया।

संजू सैमसन ने जड़ी फिफ्टी

  • अब तक सीरीज में धमाका करने वाला भारतीय टॉप ऑर्डर अबकी बार नहीं चल सका। सिर्फ 40 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया था।
  • शुभमन गिल (Shubman Gill), यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा क्रमश: 13, 12 और 14 रन ही बना सके। लग रहा था मानो भारत 150 के भीतर ही सिमट कर रह जाएगा।
  • लेकिन ऐसे में संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला उन्होंने 45 गेंदों में 58 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल था।
  • रियान पराग ने 22 रन का योगदान दिया तो अंत में शिबम दुबे ने 12 गेंदों में 26 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को 167 तक पहुंचाया।

125 रनों पर सिमटा जिम्बाब्वे

  • जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी हर बार की तरह लाचार नजर आई, तीसरी गेंद पर ही उन्होंने अपने सलामी बल्लेबाज वेस्ले मधेवेरे को गंवा दिया था। बोर्ड पर सिर्फ 1 रन ही लगा था।
  • अगला विकेट 15 के स्कोर पर गिरा। फिर डायन मायर्स और तदीवानशे मरुमानी के बीच में 44 रन की साझेदारी हुई। जो मेजबानों को मुकाबले में वापस लेकर आई।
  • लेकिन फिर वाशिंगटन सुंदर ने इस साझेदारी मीन सेंधमारी करते हुए मारुमानी को आउट किया, जिन्होंने 24 गेंदों में 27 रन बनाए थे। इसके बाद तो फिर विकेटों की झड़ी सी लग गई।
  • कप्तान सिकंदर रजा एक दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट के चलते आउट हुए। उस समय जिम्बाब्वे ने 87 रन बनाए थे, फिर अगले 6 रन में 3 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा असरदार गेंदबाजी मुकेश कुमार और शिवम दुबे की रही। दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें - धोनी-विराट और रोहित से भी ज्यादा ट्रॉफी जीत चुका है ये खिलाड़ी, करियर में जीते कुल 13 बड़े खिताब

Sanju Samson shubman gill Rinku Singh IND vs ZIM