VIDEO: शुभमन गिल ने खेला थप्पड़ शॉट, तो रोहित शर्मा के चेहरे का उड़ा रंग, सुनील गावस्कर ने दे डाला ऐसा रिएक्शन
Published - 27 May 2023, 08:10 AM

Table of Contents
मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाने वाले गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों कहर बरपा रहा है. बीती राता खेले गए मुकाबले में गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया. गिल, इस मैच में मुंबई के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे. खास बात यह रही की उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी देखते रह गए. वहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इयान बिशप भी यह शॉट देखने के बाद खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की जिसकी विडियो वायरल हो रही है.
गावस्कर और बिशप ने की तारीफ
शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन लय में दिखे. पहली पारी के 17 वें ओवर में जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज़ गेदंबाज़ कैमरून ग्रीन के ओवर में क्रीज से निकलकर एक ऐसा शॉट खेला जिसे रोहित शर्मा के साथ साथ सुनील गावस्कर और इयान बिशप भी देख कर हैरान रह गए. उन्होंने टेनिस क्रिकेट में खेले जाने वाला फोरहैंड शॉट खेला और मिडविकेट की दिशा में करारा छक्का जड़ा. यह देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील और बिशप भी हैरान रह गए और उन्होंने अपने रिएक्शन देने में देरी नहीं की. उन्होंने कहा "यह एक टेनिस शॉट था". जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ICYMI!
A SIX that left everyone in 🤯🤯
How would you describe that shot from Shubman Gill?#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/BAd8NDVB0e
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
शुभमन गिल ने जड़े थे 10 छक्के
ऑरेंज कैप के बने दावेदार
यह भी पढ़ें: गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा फाइनल तो भड़क गई सारा तेंदुलकर, लगा डाले फिक्सिंग के आरोप, ट्वीट हुआ वायरल
Tagged:
shubman gill सुनील गावस्कर शुभमन गिल रोहित शर्मा IPL 2023 Rohit Sharma sunil gavaskar MI vs GT