VIDEO: शुभमन गिल ने खेला थप्पड़ शॉट, तो रोहित शर्मा के चेहरे का उड़ा रंग, सुनील गावस्कर ने दे डाला ऐसा रिएक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: शुभमन गिल ने खेला थप्पड़ शॉट, तो रोहित शर्मा के उड़े चेहरे का उड़ा रंग, सुनील गावस्कर ने दे डाला ऐसा रिएक्शन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाने वाले गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का बल्ला इन दिनों कहर बरपा रहा है. बीती राता खेले गए मुकाबले में गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जमाया. गिल, इस मैच में मुंबई के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे. खास बात यह रही की उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा शॉट खेला जिसे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी देखते रह गए. वहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और इयान बिशप भी यह शॉट देखने के बाद खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की जिसकी विडियो वायरल हो रही है.

गावस्कर और बिशप ने की तारीफ

publive-image

शुभमन गिल ने इस मैच में बेहतरीन लय में दिखे. पहली पारी के 17 वें ओवर में जब वह बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज़ गेदंबाज़ कैमरून ग्रीन के ओवर में क्रीज से निकलकर एक ऐसा शॉट खेला जिसे रोहित शर्मा के साथ साथ सुनील गावस्कर और इयान बिशप भी देख कर हैरान रह गए. उन्होंने टेनिस क्रिकेट में खेले जाने वाला फोरहैंड शॉट खेला और मिडविकेट की दिशा में करारा छक्का जड़ा. यह देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील और बिशप भी हैरान रह गए और उन्होंने अपने रिएक्शन देने में देरी नहीं की. उन्होंने कहा "यह एक टेनिस शॉट था". जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल ने जड़े थे 10 छक्के

शुभमन गिलइस मैच में ऐसा लग रहा था कि शुभमन गिल ड्रेसिंग रुम से ही सेट हो कर आए हैं. वह मैच में गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे. उन्होंने 60 गेंदों में 129 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में शुभमन गिल ने 10 छक्के और 7 चौके जड़े. इस दौरान उन्होंने 215 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. गिल ने इस सीज़न लगातार तीसरा शतक जमाया और महफिल लूट ली.

ऑरेंज कैप के बने दावेदार

शुभमन गिलइस मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया इससे पहले ऑरेंज कैप आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के सर पर शोभा बढ़ा रही थी. लेकिन अब शुभमन ने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है. शुभमन गिल, अब ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. उन्हें पीछे करना अब नामुमकिन लग रहा है. ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे है जिन्होंने 625 रन बनाए हैं. दोनों  बल्लेबाज़ो के करीब लगभग 200 रन का फासला है जिसे तोड़ना नामुमकिन लग रहा है.

यह भी पढ़ें: गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा फाइनल तो भड़क गई सारा तेंदुलकर, लगा डाले फिक्सिंग के आरोप, ट्वीट हुआ वायरल

Rohit Sharma sunil gavaskar रोहित शर्मा शुभमन गिल सुनील गावस्कर shubman gill MI vs GT IPL 2023