भाई शुभमन गिल इंग्लैंड में कंगारूओं से ले रहा है पंगा, बहन इंडिया में बल्ले से मचा रही हैं तबाही, वायरल VIDEO ने फैंस के उड़ाए होश

Published - 08 Jun 2023, 12:21 PM

shubman gill sister Shahneel Gill batting video

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जैसे जैसे एक बड़े क्रिकेटर के रुप में मशहूर होते जा रहे हैं ठीक वैसे वैसे उनके परिवार के लोग खासकर उनकी बहन की लोकप्रियता भी बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन शहनील गिल की हालिया इंस्टा पोस्ट काफी वायरल हो रही है. इस पोस्ट में उनके अलग अंदाज की काफी तारीफ हो रही है और फैंस उनकी तुलना उनके भाई के साथ करने लगे हैं. आईए जानते हैं वायरल पोस्ट के बारे में...

शुभमन गिल से हुई तुलना

Shubman Gill sister

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही पोस्ट शहनील गिल ने अपनी आधिकारिक आईडी से पोस्ट की है. इस पोस्ट में कई तस्वीरें और एक वीडियो है. इसी में से एक तस्वीर में शहनील गिल बल्ला थामें बल्लेबाजी करने वाले अंदाज में पोज देते हुए दिख रही हैं. इस तस्वीर को देख फैंस शहनील गिल की तुलना उनके भाई शुभमन गिल (Shubman Gill) से करने लगे हैं. फैंस ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि शहनील को भी अपने भाई की तरह ही क्रिकेट खेलना चाहिए.

हाल में सुर्खियों में रही शहनील गिल

Shubman Gill sister

शुभमन गिल (Shubman Gill) की बहन हाल में काफी सुर्खियों में थी. दरअसल, IPL 2023 का आखिरी लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था. RCB ये मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुँच सकती थी लेकिन शुभमन गिल ने तूफानी शतकीय पारी खेल बैंगलोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसके बाद RCB के फैंस ने इस युवा बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर तो खूब बुरा भला कहा ही उनकी बहन के बारे में भी अपशब्द कहे.

कौन है दूसरी लड़की?

Shubman Gill sister with Nitish Rana wife

शहनील गिल के साथ तस्वीर में एक और लड़की है जिसे फैंस जानना चाहते हैं. दरअसल गुलाबी कपड़ों में नजर आ रही ये लड़की कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) की पत्नी साची मारवाह हैं. साची मारवाह भी हाल के दिनों में सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने दिल्ली पुलिस में ये शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली में ड्राईविंग के दौरान उनका कुछ लड़के पीछा कर रहे थे. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मयंक अग्रवाल को मिली कप्तानी, हार्दिक पांड्या की हुई वापसी, ऐसी 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

shubman gill nitish rana shahneel gill