गुजरात से मिली हार नहीं पचा पाए RCB फैंस, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन को दी गंदी गालियां

Published - 22 May 2023, 12:56 PM

गुजरात से मिली हार नहीं पचा पाए RCB फैंस, सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की बहन को दी गंदी गालियां

Shubman Gill: शुभमन गिल का भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार कहा जाता है. इस कहावत को शुभमन अपने प्रदर्शन से साबित भी करते रहते हैं. जिस आईपीएल में बड़े बड़े बल्लेबाज जहां अर्धशतक लगाने के लिए तरसते हैं वहीं इस 23 साल के खिलाड़ी लगातार 2 शतक जड़ क्रिकेट की दुनिया को हैरान कर दिया है और IPL के इतिहास में लगातार दो शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 21 मई की रात को गिल ने धुआंधार शतक जड़ते हुए न सिर्फ गुजरात को जीत दिलाई बल्कि बैंगलोर को IPL 2023 से बाहर कर दिया. गिल (Shubman Gill) के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें प्रशंसा तो मिल ही रही हैं साथ ही RCB फैंस की तरफ से गालियां भी सुननी पड़ रही हैं.

8 छक्के और 5 चौके

Shubman Gill

गुजरात को जीत के लिए 198 का लक्ष्य मिला था. गिल ने 52 गेंदों पर 8 छक्के और 5 चौके जड़ते हुए 19.1 ओवर में ये लक्ष्य गुजरात को हासिल करवा दिया. गिल (Shubman Gill) ने अपना शतक और जीत छक्के के साथ पूरा किया. गिल की इस पारी की प्रशंसा बैंगलोर की तरफ से शतक जड़ने वाले विराट कोहली तथा गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी की. दुनियाभर के फैंस ने भी उनपर खूब प्यार लुटाया लेकिन जैसे जैसे रात बीती और सुबह हुई गिल को RCB के फैंस के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है.

RCB फैंस के निशाने पर गिल

RCB Fans

RCB फैंस शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी को IPL 2023 से RCB के बाहर होने की वजह मानते हैं. ये ही कारण रहा कि जब गिल की बहन शालीन ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट की तो फैंस गिल के साथ साथ उनकी बहन को भी अपशब्द कहने लगे और देखते ही देखते गिल और उनकी बहन भयंकर रुप से RCB फैंस के निशाने पर आ गए.

गिल को सपोर्ट भी मिल रहा

Shubman Gill

एसा नहीं है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) को RCB के खिलाफ शतकीय पारी के बाद सिर्फ गालियां ही मिल रही हैं. गाली देने वालों की क्लास भी फैंस ट्वीटर पर लगा रहे हैं. फैंस का कहना है कि हार और जीत खेल का हिस्सा है. जो बेहतर खेलता है जीत उसी की होती है. गिल ने बेहतरीन पारी खेल अपनी टीम को जिताया इसलिए वे गाली के नहीं प्रशंसा के पात्र हैं. साथ ही फैंस ने RCB फैंस की आलोचना तो की ही है विराट से बी इस मुद्दे पर गिल के लिए समर्थन मांगा है. आईए देखते हैं गिल के समर्थन में आए कुछ ट्वीट्स...

https://twitter.com/VikasCFC6/status/1660368837101907968?s=20

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के बैक टू बैक शतक जड़ते ही अनुष्का ने दी Flying Kiss, तो हार्दिक ने लगा लिया गले, जश्न का VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

shubman gill IPL 2023 RCB vs GT