राजकोट टेस्ट से पहले बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ये 3 स्टार बल्लेबाज अचानक हुए बाहर, अब कैसे होगी जीत?

author-image
Nishant Kumar
New Update
राजकोट टेस्ट से पहले बढ़ी Rohit Sharma की टेंशन, ये 3 स्टार बल्लेबाज अचानक हुए बाहर, अब कैसे होगी जीत?

Rohit Sharma: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का सामना कर रही है. फिलहाल दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत और इंग्लैंड ने एक-एक मैच जीता है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन, बाकी तीन मैचों के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

बाकी मैचों के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. राजकोट में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे मैच में एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन बल्लेबाजों ने टीम मैनेजमेंट और भारतीय कप्तान की टेंशन बढ़ा दी है. ज्यादा संभावना है कि यह तीनों खिलाड़ी बाहर हो सकते है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

इन तीन खिलाड़ियों ने बढ़ा दी Rohit Sharma की टेंशन

शुभमन गिल

publive-image

शुभमन गिल ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टेंशन बढ़ा दी है. आपको बता दें कि गिल काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में उनके बल्ले से रन निकले. ऐसे में यह तय था कि उन्हें जगह मिलेगी. लेकिन दूसरे मैच में उनकी उंगली में चोट लग गई, जिसके कारण वह इंग्लैंड की चौथी पारी में फील्डिंग करने नहीं उतरे.

उनकी जगह सरफराज खान को मैदान में उतारा गया. हालांकि, चोट की गंभीरता को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह अगले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन की बात है.

श्रेयस अय्यरpublive-image

शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी भारत की टेंशन बढ़ा दी है. आपको बता दें कि अय्यर लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछली कई पारियों से उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला है. इंग्लैंड के खिलाफ दोनों मैचों में माचो ने अपने बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन किया था. हैदराबाद और विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टेस्ट में अय्यर का स्कोर 35, 13, 27, 29 था. यह पहली बार नहीं है, जब खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन दिखाया हो.

वह काफी समय से इस खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इसके अलावा श्रेयस पीठ की जकड़न और ग्रोइन इंजरी से भी जूझ रहे हैं. हालांकि, अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह बाकी सीजन के लिए टीम इंडिया से बाहर भी हो सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम की टेंशन बढ़ सकती है.

केएस भरतpublive-image

सिर्फ श्रेयस अय्यर ही नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का भी बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. आपको बता कि अब तक किस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा निराश किया है. वह भरत ही है. आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर खिलाड़ी के बल्ले से 17 और 6 रन बने. पहले हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने 41 और 28 रन की पारियां खेलीं.

इन आंकड़ों से खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस मैच में ही नहीं बल्कि जब से उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू किया है तब से उन्होंने कोई खास कमाल नहीं दिखाया है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन मैचों में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) कि कप्तानी वाली टीम से जरूर बाहर कर सकते है

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन करियर, अब किसी भी हाल में अजीत अगरकर नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका 

Rohit Sharma shreyas iyer shubman gill KS Bharat