अफगानिस्तान सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, T20 में शतक जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AFG: अफगानिस्तान सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जाएंगे ये 3 खिलाड़ी, T20 में शतक जड़ने वाला लिस्ट में शामिल

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 16 खिलाड़ियों को जगह मिली है. आपको बता दें कि मैच के दौरान केवल 11 खिलाड़ी ही मैदान पर उतर सकते हैं.

यानी चार खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम में ही बैठना होगा. कप्तान और चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई 16 सदस्यीय टीम पर नजर डालें तो तीन बड़े नाम नजर आते हैं, जिन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम में शामिल तो किया गया है, लेकिन उन्हें मैच के दौरान मैदान पर उतरने का मौका कम ही मिलेगा है. आइये आपको बताते हैं कोन ये खिलाड़ी

शुभमन गिल

publive-image

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का है. अफगानिस्तान के खिलाफ(IND vs AFG) टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में गिल को शायद ही मौका मिले. उनकी जगह भारतीय मैनेजमेंट की पहली पसंद यशस्वी जयसवाल होंगे. वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसका कारण यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो तेजी से रन बना सकते हैं.

साथ ही वह पहली ही गेंद से तेज खेल सकते हैं. उनके विपरीत गिल धीमी शुरुआत करते हैं. ऐसे जयसवाल की दावा मजबूत है. गिल के टी20 प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 की औसत से कुल 312 रन निकले हैं. साथ ही इन 13 मैचों में अब तक उन्होंने एक बार शतक भी लगाया है.

शिवम दुबे

publive-image

शुभमन गिल के बाद शिवम दुबे को भी अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) सीरीज में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह तिलक वर्मा को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है. आपको बता दें कि तिलक बाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम गेंदबाज भी हैं। शिवम के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18 टी20 मैच खेले हैं. 18 टी20 में दुबे ने 17.5 की औसत से 152 रन बनाए हैं और 6 विकेट भी लिए हैं. शिवम टी20 इंटरनेशनल में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

वाशिंगटन सुंदर

publive-image

अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) सीरीज में शुभमन गिल और शिवम दुबे के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. उनकी जगह अक्षर पटेल टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद होंगे. इसका कारण ये है कि अक्षर सुंदर से ज्यादा किफायती खिलाड़ी हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 38 टी20 मैच खेले हैं. उन्हें केवल 15 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 107 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 29 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें : राहुल द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ी की शुरू हुई उल्टी गिनती, रोहित शर्मा के सबसे बड़े दुश्मन ने किया रिप्लेस

team india Washington Sundar IND vs AFG shubman gill Shivam Dube