Shubman Gill shared story with Rohit Sharma on social media afte rbreak friendship controversy

Shubman Gill: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए शुभमन गिल को मुख्य स्क्वाड में जगह नहीं दी गई थी. उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियों के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. भारत-कनाडा मुकाबले से पहले शुभमन गिल पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को अनफॉलो करने के आरोप लग रहे थे. कई मीडिया संस्थानों ने ये दावा किया था कि रोहित और गिल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच अनबन शुरू हो चुकी है. गिल ने रोहित को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है. हालांकि अब शुभमन गिल ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा करते हुए हिटमैन को लेकर बड़ी बात कही है.

Shubman Gill की स्टोरी वायरल

  • रोहित और गिल के बीच अनबन की खबरों के बीच शुभमन ने अपने इंस्टग्राम हैंडल से एक स्टोरी साझा किया. जिसमें गिल और रोहित एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
  • तस्वीर में रोहित के साथ उनकी बेटी भी नज़र आ रही है. गिल ने इस दौरान अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा की “मैं रोहित शर्मा से अनुशासन की कला सिख रहा हूं”
  • इस पोस्ट से पहले गिल के अनुशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे थे. हालांकि अब गिल ने स्टोरी साझा कर इन अफवाहों पर विराम लगा दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

टीम से किया गया है रिलीज़!

  • भारतीय टीम को लीग स्टेज के सभी मुकाबले यूएसए में खेलने थे. अब भारतीय टीम सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए वेस्टइंडीज़ की यात्रा करेगी.
  • न्यूज 18 के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि टीम प्रबंधन ने खराब अनुशासन की वजह से गिल को स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया गया है. साथ ही आवेश खान को भी बाहर कर दिया गया है.
  • ये दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज़ की यात्रा नहीं करेंगे. हालांकि इस बात की अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भारत- पाक मैच में नहीं पहुंचे थे गिल

  • रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. भारतीय टीम जब 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेल रही थी.
  • तब रिंकू, आवेश के अलावा खलील अहमद स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे. तीनों खिलाड़ियों ने इस दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट भी किया. लेकिन गिल इस मैच स्टेडियम में मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब