Shubman Gill अपने जन्मदिन पर भी फ्लॉप, दलीप ट्रॉफी में बैक टू बैक कटवाई नाक, बने सिर्फ इतने रन
Shubman Gill अपने जन्मदिन पर भी फ्लॉप, दलीप ट्रॉफी में बैक टू बैक कटवाई नाक, बने सिर्फ इतने रन

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) आज यानि 8 सितंबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन उनेक करियर की सुबह होने का नाम नहीं ले रही है। साल 2022 में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले इस खिलाड़ी का करियर ऐसी ढलान पर आया है कि चढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। इंटरनेशनल में तो शुभमन गिल लगातार उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। अब घरेलू क्रिकेट में भी उनके बल्ले को जंग लग चुका है।

Shubman Gill फिर हुए फ्लॉप

  • मौजूदा दलीप ट्रॉफी में इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के अगले कप्तान बनने की भी दौड़ में है।
  • लेकिन क्या वो बतौर खिलाड़ी भी अपनी जगह बचा पाएंगे इस पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।
  • इंडिया-बी के खिलाफ 25 वर्षीय बल्लेबाज लगातार फेल हो रहा है।
  • पहली पारी में उन्होंने 43 गेंदों में 25 रन बनाए, तो अब दूसरी पारी में 35 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 21 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।
  • वो भी तब जब उनकी टीम को एक ही दिन में 275 रन का टारगेट हासिल करना है।

यह भी पढ़ें – विराट कोहली के लिए बजी खतरे की घंटी, उनका ही पाला हुआ चेला बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेगा रिप्लेस

टीम इंडिया के लिए खतरा

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) का इस तरह से लचर प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत नहीं है।
  • बतौर नंबर-3 के बल्लेबाज गिल भारतीय टीम की रीढ़ है लेकिन ये रीढ़ कमजोर होती हुई नजर आ रही है।
  • उनकी आखिरी 18 टेस्ट पारी देखें तो सिर्फ 2 शतक नजर आते हैं और सिर्फ 1 फिफ्टी शामिल है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड जैसे बल्लेबाज को उनकी वजह से इंतजार करना पड़ रहा है।
  • ऐसे में अगर शुभमन गिल का दौर इसी तरह से जारी रहा तो जल्द उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है। खास तौर से टेस्ट फॉर्मेट में तो ये जल्दी होने के आसार है।

खुद Shubman Gill ने मानी अपनी गलती

  • खुद शुभमन गिल (Shubman Gill) भी इस बात से अवगत है कि उनको टेस्ट में और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
  • दलीप ट्रॉफी शुरू होने से पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद माना था कि उनके टेस्ट फॉर्मेट में नंबर उतने अच्छे नहीं है। शुभमन ने कहा था कि,

“मैं टेस्ट क्रिकेट में अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका हूं, लेकिन अब हमारे सामने 10 टेस्ट मैच है मैं चाहता हूं कि जब इनको पीछे मुड़कर देखूं तो अपनी उम्मीदें पूरी कर सकूं।”

यह भी पढ़ेंऋषभ पंत का शुभमन गिल की टीम के खिलाफ भौकाल, दलीप ट्रॉफी को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोकी फिफ्टी