WATCH: शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत प्लेऑफ में पहुंची MI, तो “रुमर ससुर” सचिन तेंदुलकर ने की जमकर तारीफ

Published - 22 May 2023, 09:09 AM

शुभमन गिल ने ठोका शतक तो दमाद सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

रविवार के दिन दो मुकाबले खेले गए पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया इस मैच में कैमरून ग्रीन ने मुंबई की ओर से शतक जमाया. वहीं दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात के बीच खेला गया. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली. हालांकि गुजरात की ओर से शुभमन ने भी शानदार शतक बनाया. रविवार के दिन खेले गए दो मुकाबले में कुल 3 शतक लगे. शुभमन गिल के शतक जड़ने के बाद अब सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है.

ससुर ने की दामाद की तारीफ

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली, शुभमन गिल और कैमरून ग्रीन की तारीफ करते हुए दिखाई दिए हैं. उन्होंने तीनों खिलाड़ियों के शतक को सराहा और मुंबई इंडियंस के जीतने पर खुशी भी जाहिर की. बता दें कि शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर, लोग सोशल मीडिया पर बाजार गर्म करते हैं. दोनों को लेकर अफवाहें हैं कि शुभमन और सारा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की पोस्ट वायरल हो रही है यूजर्स का मानना है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने दामाद की तारीफ की है.

वायरल हो रहा है पोस्ट

सचिन तेंदुलकर का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा दावा कर रहे हैं कि ससुर ने अपने दामाद की शान में कसीदे पढ़े हैं. बरहाल शुभमन l गिल और सारा तेंदुलकर ने अपने रिश्तो के बारे में आज तक खुलकर चर्चा नहीं की है. वहीं मुंबई इंडियंस की बात करें तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है. मुंबई इंडियंस का आगामी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए हार की कोई भी गुंजाइश नहीं है.

गिल ने खेली तूफानी पारी

Shubman Gill
शुभमन गिल का बल्ला इस बार बढ़ चढ़कर बोला है उन्होंने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है अब तक खेले गए 14 मुकाबले में शुभमन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से गुजरात टाइटंस को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है. बहरहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने शानदार शतक जमाया. गिल ने 52 गेंद में 8 छक्के और 5 चौके की मदद से 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी

Tagged:

shubman gill MI vs SRH IPL 2023 sara tendulkar sachin tendulkar