शुभमन गिल :गुजरात टाइटंस सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल रहे, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमाया। शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 58 गेंदों में 101 रन बनाए। शुभमन गिल की इस पारी में 13 चौके और एक छक्का शामिल है। इस पारी के बाद उन्होंने अपने आदर्श और प्रेरक के बारे में बयान दिया।
शुभमन गिल ने अपने ससुर सचिन तेंदुलकर को बताया अपना आदर्श
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक यादगार पारी के बाद शुभमन गिल ने महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श बताया। साथ ही विराट कोहली उनके सबसे बड़े प्रेरक बताया। शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, 'मैं विराट कोहली भाई को तब से फॉलो कर रहा हूं जब मैं 12-13 साल का था। जब मैं क्रिकेट को समझने के लिए पैदा हुआ था तब से वह मेरे आदर्श रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनकी बल्लेबाजी, और जुनून मुझे प्रेरित करता है। सचिन तेंदुलकर मेरे रोल मॉडल और प्रेरणा भी हैं.'' बता दें कि शुभमन गिल का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। कई बार फैंस शुभमन को मैदान और सोशल मीडिया पर सारा के नाम से चिढ़ाते हैं। माना जाता है कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, ऐसे में जब शुभमन ने शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम लिया तो फैंस उन्हें फिर से सारा के साथ नाम जोड़ते हुए देखने लगे।
हालांकि आपको बता दें कि आज तक शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने अपने रिश्ते को न तो स्वीकार किया है और न ही इनकार किया है, लेकिन अफवाहें हैं कि दोनों रिश्ते में हैं।
Shubman Gill said "Sachin Tendulkar & Virat Kohli are my Idols & Inspirations". pic.twitter.com/hfOVjdSPvZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 15, 2023
गुजरात टाइटंस किसी बल्लेबाज ने पहली बार लगाया शतक
इसके अलावा आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के किसी भी बल्लेबाज का आईपीएल में यह पहला शतक है। इससे पहले सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम है। गिल ने पिछले साल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 96 रनों की पारी खेली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने पिछले साल ही आईपीएल डेब्यू किया था। इसके अलावा मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने इस मैच को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रन से जीत लिया। इसके बाद गुजरात की अंकतालिका में 18 अंक हो गए। नतीजतन, गुजरात आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।