Shubman Gill : टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए अगले हफ्ते तक भारत की टीम का गठन हो जाएगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होंने माना है कि उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा, जितना होना चाहिए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
Shubman Gill ने टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन पर दिया बयान
- मालूम हो कि कल यानी 5 सितंबर से घरेलू दलीप ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं।
- इनमें शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम भी शामिल है। वह इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान खेलते नजर आएंगे।
- ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गिल ने टेस्ट में अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं रहा जितना वह चाहते थे।
"मेरा प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा" गिल
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट में मेरा प्रदर्शन अब तक मेरी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। लेकिन हम इस सीजन में 10 टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं और जब मैं उन 10 टेस्ट मैचों के बाद पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे उम्मीद है कि मेरी उम्मीदें पूरी होंगी।"
भारत खेलेगा 10 टेस्ट मैच
- मालूम हो कि टीम इंडिया को बांग्लादेश समेत करीब 10 टेस्ट मैच खेलने हैं। इन मैचों के नतीजों का असर भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर पड़ेगा।
- इसलिए भारत इनमें शानदार प्रदर्शन कर तीसरी बार WTC फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा, इसलिए टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
- शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था।
- लेकिन पिछले साल से उन्हें तीसरे नंबर पर डिमोट कर दिया गया, जहां उनके प्रदर्शन में गिरावट आई। वे करीब 11 पारियों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल का प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में शुभमन गिल (Shubman Gill)का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था।
- लेकिन तीसरे मैच के बाद से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में लगभग 500 रन बनाए, जो संभवतः टेस्ट क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें :‘शार्दुल पिट रहे थे और धोनी तमाशा देख रहे थे..’, सालों बाद हरभजन सिंह ने नया खुलासा कर मचाई सनसनी