"मुझे सही से मौका नहीं मिला", शतक से चूंकने पर तिलममिलाए शुभमन गिल, साथी खिलाड़ियों को लताड़ा

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"मुझे सही से मौका नहीं मिला", शतक से चूंकने पर तिलममिलाए शुभमन गिल, साथी खिलाड़ियों को लताड़ा

आईपीएल 2023 का 51वा मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। शुभमन गुल ने लखनऊ के गेंदबाजो की इस मुकाबले में बख्खिया उड़ा के रख दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर 142 रनों की इस सीजन की गुजरात के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। इस मैच में उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसी बीच उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी साहा को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया है।

शतक से चूंकने पर बोले शुभमन गिल

आईपीएल में शुभमन गिल और साहा ने एक से बढ़कर एक शानदार साझेदारी की है। लेकिन, लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में उइन दोनों के बीच हुई 142 रनों की साझेदारी ने टीम को एक मजबूत शुरू्आत दिलाई। हालांकि, लखनऊ की टीम ने भी 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 88 रनों की ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाई थी। लेकिन, डी कॉक और मायर्स के अलावा एलएसजी का कोई खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका और मुकाबले गुजरात ने 56 रनों से जीता। इस जीत के बादप्लेयर ऑफ दे मैच बने शुभमन गिल ने साहा लेकर कहा कि,

"वे पावरप्ले में अच्छा कर रहे थे लेकिन हमारे गेंदबाजों ने विशेषकर मोहित भाई ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी बैटिंग लाइनअप को 180 के नीचे तक सीमित रखा जो एक शानदार प्रयास था। बस उनके (साहा) अनुभव को साझा करने में सक्षम होने के लिए, मैं स्लिप में उनके बगल में खड़ा हूं, जिस तरह से वह चलते रहते हैं, वह अभूतपूर्व है, वह पहले आईपीएल सीज़न से खेल रहे हैं। मुझे पहले कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं मिला, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि आपका साथी जो कर रहा है, उसमें बहकना नहीं चाहिए। मैंने पिछले दो मैचों में छक्के नहीं लगाए थे और आज मैंने कुछ छक्के लगाए, मैं हमेशा अपने कौशल पर काम करता रहता हूं।"

शुभमन गिल को मिला आतिशी पारी के लिए पुरस्कार

शुभमन गिल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचो की 11 पारियो में 143.43 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए है। वहीं उनके नाम अभी तक कुल 4 अर्धशतक शामिल है। वह ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल तीसरी पायदान पर पहुंच गए है। वहीं उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजो की कुटाई करते हुए 51 गेंदो में 184.37 के स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए। वहीं उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जडे़। उनकी इस कमाल की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।