कटक में होने वाले पहले टी20 से बाहर शुभमन गिल, संजू सैमसन नहीं ये तगड़ा ओपनर करेगा रिप्लेस
Published - 06 Dec 2025, 11:42 AM | Updated - 06 Dec 2025, 11:45 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। पहला T20 मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाना है और T20 मुकाबले से भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) बाहर हो सकते हैं।
कटक T20 मुकाबले में शुभमन गिल बाहर हो सकते हैं तो संजू सैमसन ओपनिंग नहीं बल्कि यह तगड़ा खिलाड़ी ओपनिंग करता हुआ दिखाई दे सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
कटक T20 मुकाबले से बाहर Shubman Gill
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मुकाबला कटक के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) जो की चोट से जूझ रहे थे लेकिन उन्हें भी भारत की T20 टीम में जगह दी गई है। हालांकि उनके नाम के आगे सब्जेक्ट टू फिटनेस लिखा गया है यानी वह फिट होंगे तो ही मुकाबले में उतरेंगे।
हालांकि अभी तक शुभमन गिल (Shubman Gill) के कटक T20 मुकाबला खेलने को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में उनकी जगह कौनसा खिलाड़ी रिप्लेस करेगा उसमें संजू सैमसन नहीं बल्कि किसी और का नाम सामने आ सकता है।
यह भी पढ़ें: कटक में होने वाले पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 6 फीट की हाइट वाले 4 खिलाड़ियों को मिली जगह
संजू सैमसन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी कर सकता है गिल को रिप्लेस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले जाने वाले T20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) मैच में नहीं उतरते हैं तो अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन नहीं बल्कि पारी की शुरुआत तिलक वर्मा करते हुए नजर आ सकते हैं। तिलक T20 क्रिकेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं लेकिन अगर उन्हें ओपनिंग करने का मौका मिलेगा तो यह उनके लिए भी पावरप्ले में रन बनाने का एक अच्छा मौका रहेगा।
तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए दो लगातार शतक जड़े थे। नंबर तीन और ओपनिंग बल्लेबाजी में कुछ ज्यादा फर्क T20 क्रिकेट में नहीं रहता है, क्योंकि विराट कोहली ने भी T20 क्रिकेट में ओपनिंग बल्लेबाजी की है और जमकर रन बनाएं हैं।
अभिषेक के साथ तिलक कर सकते हैं पारी की शुरुआत
कटक T20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ एक और बाएं हाथ के खिलाड़ी तिलक वर्मा कर सकते हैं। अभिषेक इस वक्त शानदार फार्म में चल रहे हैं तो वहीं तिलक वर्मा भी पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने ही भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत दिलाई थी।
ऐसे में तिलक पारी की शुरुआत करते हैं तो पावरप्ले में किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ाकर रख सकते हैं, क्योंकि उनके पास सारे शॉट अपनी क्रिकेट की किताब में मौजूद है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।