पांचवे टी20 मैच से शुभमन गिल बाहर, अब हार्दिक पांड्या नहीं ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया उपकप्तान
Published - 18 Dec 2025, 12:23 PM | Updated - 18 Dec 2025, 12:26 PM
Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का पांचवां टी20 मैच खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि शुभमन चौथे टी20 मैच से पहले अभ्यास करते समय चोटिल हो गए थे। माना जा रहा है कि उन्हें पांचवें टी20 से पहले स्क्वाड से रिलीज किया जा सकता है जो कि भारतीय टीम के लिए काफी बड़ा झटका हो सकता है।
गिल (Shubman Gill) इस टीम में न सिर्फ एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खल रहे थे, बल्कि उप कप्तान की भूमिका भी निभा रहे थे। लेकिन उनके जाने के बाद नया उप कप्तान कौन होगा, उसका नाम भी सामने आ गया है। हार्दिक पंड्या की जगह इस प्लेयर को अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
हार्दिक का उप कप्तान बनना मुश्किल
आखिरी टी20 मैच से शुभमन गिल के बाहर होने के बाद माना जा रहा था कि हार्दिक पंड्या को उप कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर अब दोबारा हार्दिक को यह जिम्मेदारी सौंपने के मूड में नहीं है।
शुभमन से पहले हार्दिक ही टीम इंडिया के उप कप्तान थे, लेकिन शुभमन (Shubman Gill) को ये जिम्मेदारी सौंपने के बाद हार्दिक को दोबारा उप कप्तान नहीं बनाया गया है, जबकि बीसीसीआई गिल की गैरमौजूदगी में अलग-अलग उप कप्तानों का चयन कर चुकी है। लेकिन हार्दिक को दोबारा ये जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।
ये खिलाड़ी बन सकता है उप कप्तान
आखिरी टी20 मैच के लिए भारतीय टीम तिलक वर्मा का चयन उप कप्तान के तौर पर कर सकती है। बता दें कि, तिलक को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है और यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें इंडिया ए सीरीज में कई मौकों पर कप्तान नियुक्त कर चुकी है।
हाल ही में अफ्रीका ए के खिलाफ खेली गई द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज में तिलक ही भारत के कप्तान थे और यही कारण है कि उन्हें अब पहली बार राष्ट्रीय टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
शुभमन गिल पांचवे टी20 से भी बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, ये तगड़ा ओपनर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस
Shubman Gill को रिप्लेस करेगा ये खिलाड़ी
शुभमन गिल (Shubman Gill) का अहमदाबाद टी20 से बाहर होने के बाद उनकी जगह संजू सैमसन को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिल सकता है। गिल के आने से पहले संजू ही टी20 प्रारूप में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन गिल की वापसी के साथ ही उन्हें ये स्थान खाली करना पड़ा।
हालांकि, संजू को मिडिल ऑर्डर में दो-तीन मौके दिए गए थे, मगर वहां वह प्रदर्शन नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बीच सीरीज प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन संजू अहमदाबाद में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और वह चाहेंगे कि आखिरी टी20 में वह एक बड़ी पारी खेलकर टीम प्रबंधन को प्रभावित कर सके।
संजू सैमसन की चमकी किस्मत, खेलेंगे अहमदाबाद टी20 मैच, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर