मयंक बने कप्तान तो शुभमन का कटा पत्ता, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में हुए बड़े बदलाव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
मयंक बने कप्तान तो शुभमन का कटा पत्ता, IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में हुए बड़े बदलाव

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसमें दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र को मद्देनजर रखते हुए भारत के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने टीम में बदलाव करने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल की जगह 32 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में जगह दी है। जहां एक तरफ उनका पत्ता कट गया वहीं मयंक अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम में हुए बड़े बदलाव

  • बीसीसीआई ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले चरण का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को मौका मिला है।
  • इसकी वजह से चयनकर्ताओं को दूसरे चरण के लिए टीम में बदलाव करने पड़े हैं। इंडिया ए टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
  • इस बीच भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। दरअसल, उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चयन हुआ है, जिसकी वजह से उनका पत्ता कट गया है।

शुभमन गिल का कटा पत्ता

  • पहले चरण में शुभमन गिल ने इंडिया ए टीम की कप्तानी की थी। उनकी अगुवाई में टीम जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। उनके दलीप ट्रॉफी से बाहर होने जाने के बाद मयंक अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • शुभमन गिल की जगह प्रथम सिंह ने ली है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए केएल राहुल को अक्षय वाडकर ने रिप्लेस किया है। एसके रशीद ने ध्रुव जुरेल की जगह ली।
  • बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी इंडिया ए टीम में कुलदीप यादव की जगह लेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की जगह आकिब खान (यूपीसीए) टीम में लेंगे। उन्हें IND vs BAN टेस्ट सीरीज में मौका मिला है।

मयंक अग्रवाल बने कप्तान

  • इंडिया बी के यशस्वी जयसवाल और ऋषभ पंत का भी बांग्लादेश के खिलाफ चयन हुआ है। इनकी जगह सुयश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को दी गई है।
  • बता दें कि पहले राउंड में इंडिया ए को 76 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस दौरान टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। कप्तान शुभमन गिल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।

ऐसी नजर आ रही है टीम

  • इंडिया ए टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने LSG छोड़ने का किया फैसला! अब IPL 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान

यह भी पढ़ें: मझधार में लटकी है इन 3 भारतीय खिलाड़ियों की नैया, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुबारा वापसी की संभावना है बेहद कम

kl rahul MAYANK AGARWAL shubman gill IND vs BAN IND vs BAN 2024