गिल चोट के चलते बाहर, ऋतुराज-रेड्डी की फिर एंट्री, दूसरे टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने
Published - 15 Nov 2025, 12:44 PM | Updated - 15 Nov 2025, 12:57 PM
Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन अचानक से चोटिल हो गए। दूसरे दिन शनिवार (15 नवंबर) को चौथे स्थान पर बल्लेलबाजी करने उतरे कप्तान गिल साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए।
दरअसल, जब गिल स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश कर रह थे उस समय उनकी गर्दन में मोच आ गई और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। अगर गिल (Shubman Gill) की मोच समय रहते ठीक नहीं होती है तो दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर करके ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश कुमार रेड्डी को बुलावा भेजा जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि बिना गिल के भारत का दूसरे टेस्ट में स्क्वाड कैसा रहने वाला है।
Shubman Gill चोट के चलते बाहर!
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की चोट पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन जिस तरह से गिल बाहर गए थे उसे देखकर लग रहा है कि करीब दो सप्ताह तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
गिल (Shubman Gill) ने हार्मर की गेंद पर बैकर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से एक शानदार चौका मारा था, लेकिन इसी दौरान उनकी गर्दन में जकड़न पैदा हो गई और उनके उपचार के लिए तुरंत फिजियो को मैदान पर दौड़ लगाकर आना पड़ा।
हालांकि, कुछ देर तक गिल (Shubman Gill) की चोट का मुआयना करने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर ड्रेसिंग रूम लौट गए। वहीं, बीसीसीआई की और से गिल की चोट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ठीक होने में दो सप्ताह का समय लग सकता है।
ऋतुराज को मिल सकती है एंट्री
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर शुभमन गिल (Shubman Gill) की गैरमौजूदगी में दूसरे टेस्ट के लिए दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। गायकवाड़ इस समय साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक वनडे मैच खेल रहे थे, जिसमें उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।
गायकवाड़ ने पहले मैच में ही अपना फॉर्म साबित करते हुए शानदार शतक ठोक दिया था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। खास बात यह है कि गायकवाड़ एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने 40 का आंकड़ा मैच में पार किया था।
जबकि इससे पहले खेले गए चार प्रथम श्रेणी मैचों की आठ पारियों में उनके बल्ले से दो शतक, दो अर्धशतक निकले हैं। साथ ही इस दौरान वह दो बार नाबाद भी वापस लौटे हैं और इसी प्रदर्शन के आधार पर चीफ सेलेक्टर उनकी टीम इंडिया में एंट्री करवा सकते हैं। खास बात यह है कि गायकवाड़ प्रथम श्रेणी में नंबर चार पर ही बल्लेबाजी किया करते हैं।
रेड्डी वापसी, बदल गए कप्तान-उप कप्तान
22 वर्षींय युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को पहले टेस्ट से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले सके। हालांकि, दूसरे टेस्ट में रेड्डी की वापसी हो सकती है तो गिल (Shubman Gill) की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।
दरअसल, पंत अभी उप कप्तान हैं और गिल अगर बाहर होते हैं तो उनको कप्तानी मिलना तय माना जा रहा है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का चयन किया जा सकता है, जो कि वेस्टइंडीज सीरीज में पहली बार उप कप्तान बनाए गए थे। जबकि गिल (Shubman Gill), रेड्डी और गायकवाड़ के अलावा स्क्वाड में किसी भी तरह के बदलाव की संभावनाएं फिलहाल नजर नहीं आ रही हैं।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (कप्तान/ विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।
शुभमन गिल की गर्दन हुई चोटिल, छोड़ा मैदान, अब टीम इंडिया को बचे मैच के लिए मिल गए नए कप्तान-उपकप्तान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर