शुभमन गिल की वजह से टीम इंडिया में कभी डेब्यू नहीं कर पाएंगे यह 3 खूंखार ओपनर, एक तो लगा रहा है रनों का अंबार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Because of Shubman Gill these 3 players will never get a chance to debut in Team India

publive-image Ricky Bhui

रिकी भुई (Ricky Bhui) भारत के उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार बैटिंग करते हुए काफी रन बटोरे हैं. रिकी भुई टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं जो आंध्रा के लिए खेलते हैं. हाल में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में इस युवा बल्लेबाज ने धाकड़ बल्लेबाजी का परिचय दिया है. रिकी रणजी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों की 13 पारियों में 75.17 की जबरदस्त औसत से 902 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले हैं. लेकिन, शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार फॉर्म की वजह से उनकी टीम इंडिया में एंट्री काफी मुश्किल नजर आ रही है.

2.  नारायण जगदीशन

तमिलनाडु के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में करीब 50 की औसत से रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में दनादन रन बनाने के मामले में रजत पाटीदार और सरफराज की सूची में आते हैं. रणजी ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर गरजा है. उन्होंने 9 मैचों की 13 पारियों में 74.16 की शानदार औसत से 816 रन बनाए हैं. लेकिन, उनका भी भारत के लिए खेल पाना आसान नहीं दिख रहा है. टीम इंडिया में टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल (Shubman Gill) और जायसवाल का कब्जा है. ऐसे में नारायण जगदीसन को भारतीय टीम में एंट्री पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

3. अभिमन्यु ईश्वरन

इस लिस्ट में आखिरी नाम बंगाल के अनुभवी खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का है. उन्हें गाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए का कप्तान चुना गया था. अभिमन्यु घरेलू क्रिकेट में काफी बड़ा नाम है. इसके पीछे वजह यह कि यह खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से ऊपर रन बना चुका है जो कि कोई छोड़ा-मोटा आकंड़ा नहीं होता है. अभिमन्यु शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने रणजी में बिहार के खिलाफ नाबाद 200 रनों का पारी खेली थी. इस खिलाड़ी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. लेकिन, शुभमन गिल (Shubman Gill) के चलते अभिमन्यु ईश्वरन का भारत के लिए खेलने का सपना अभी अधूरा रह सकता है.

यह भी पढ़ें: ‘बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह…’, रोहित-गिल ने शतक ठोक अंग्रजों को बनाया गुलाम, तो फैंस ने की जमकर तारीफ

team india indian cricket team RICKY BHUI shubman gill Abhimanyu Easwaran Narayan Jagadeesan