शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में बर्बाद किया रोहित के सबसे खास दोस्त का करियर, इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ बनाए रखा वाटर बॉय

Published - 01 Aug 2025, 11:33 AM | Updated - 01 Aug 2025, 11:35 PM

Shubman Gill Ruined Career Of Rohit Best Friend Under His Captaincy Kept Only Water Boy On England Tour 1

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर आखिरी ओवल टेस्ट खेल रही है। इस मैच में जीत से गिल अपनी कप्तानी में पहली सीरीज में हार से बच सकते हैं। लेकिन टीम इंडिया पहले ही दिन अपने 6 विकेट गवां दिए हैं। लेकिन मेजबान टीम की बल्लेबाजी अभी बाकी है। गिल से पहले भारत की कमान रोहित शर्मा के हाथो में थी।

उन्होंने अपनी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका दिया और कुछ उनके करीबी बन गए। लेकिन शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान बनते ही हिटमैन के उन करीबियों में से एक स्टार खिलाड़ी को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोहित शर्मा के खास खिलाड़ी को उन्होंने सिर्फ इंग्लैंड पर वॉटर ब्वाय बनाया हुआ है।

ये भी पढ़ें- ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड को हुआ ऋषभ पंत वाला दर्द, मैच के दौरान बुरी तरह चोटिल होकर बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

Shubman Gill ने नहीं दिया इस गेंदबाज को मौका

Shubman Gill Ruined Career Of Rohit Best Friend Under His Captaincy Kept Only Water Boy On England Tour

भारतीय टीम ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेल रही है। जहां पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन ही अपने 6 विकेट खो चुकी है। लेकिन इस मैच में गौतम गंभीर और शुभमन गिल के एक फैसले पर काफी चर्चा हो रही है।

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार चाइनामैन और रोहित शर्मा के करीबी गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है, जबकि माना जा रहा था कि ओवल में कुलदीप इस सीरीज का अपना पहला मैच खेलते नजर आने वाले हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंशुल कंबोज को बाहर कर करूण नायर की एंट्री कराई गई है। लेकिन कुलदीप को इस पूरे दौरे पर दरकिनार कर दिया गया, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें पहले प्राथमिकता मिलती थी।

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार है कुलदीप का प्रदर्शन

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट भी हासिल किए हैं। ओवल टेस्ट में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा था। लेकिन टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेलकर 56 विकेट निकालने वाले खिलाड़ी को पूरी सीरीज में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बैंच पर ही बिठा रखा है।

बताते चलें, कुलदीप यादव को जब विराट कोहली की कप्तानी के दौरान टीम से बाहर कर दिया गया था, तब रोहित शर्मा ने स्टार गेंदबाज के लिए सेलेक्टर्स से बात की थी। हिटमैन ने गेंदबाज को लगातार बैक किया है, लेकिन कप्तान गिल (Shubman Gill) ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच में इस्तेमाल नहीं किया है। जबकि वो इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान गिल के खास हथियार साबित हो सकते थे।

Shubman Gill के फैसले पर सौरव गांगुली ने उठाया सवाल!

कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह न मिलने पर सौरव गांगुली ने हैरानी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 'काश कुलदीप मैनचेस्टर में, लॉर्ड्स में और बर्मिंघम में भी खेलते, क्योंकि बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के बिना टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन टीमों को आउट करना मुश्किल होता।'

मैनचेस्टर टेस्ट के बारे में बात करते हुए कुलदीप यादव को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि 'आपने देखा कि इंग्लैंड के साथ क्या हुआ जब भारत ने एक ऐसी पिच पर बल्लेबाजी की जहां थोड़ा टर्न नहीं रहा था, लेकिन एक भी अच्छा स्पिनर नहीं था इसलिए इंग्लैंड 20 विकेट नहीं ले सका। इसलिए मुझे लगता है कि कुलदीप ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें भारत भविष्य में खिलाने पर विचार करता रहेगा।'

जाहिर है कि शुभमन गिल के इस फैसले से टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गांगुली ने भी सवाल उठा दिया है, जो लाजमी है। ऐसे में कुलदीप को लगातार पाचों टेस्ट में इस तरह से नजरअंदाज करने का मैनेजमेंट और कप्तान का फैसला समझ से बिल्कुल परे है।

ये भी पढ़ें- 2 महीने में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया हुई लाचार, RCB के इस स्टार खिलाड़ी ने छीना ट्रॉफी जीतने का मौका

Tagged:

shubman gill Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav England vs India Oval Test
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर