New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/13/JLMNUtReQVFzjGTtc05e.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक समय पर खिलाड़ी का मुकाबला विराट कोहली के साथ किया जाता था। लेकिन अब खिलाड़ी फॉर्म वापसी नहीं कर पा रही है। उसपर युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने बाबर आजम का बादशाहत छीन ली है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी खराब फॉर्म में जूझने के बाद बाबर आजम के लिए बड़ी मुश्किल बनने वाले हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। क्या है पूरा मामला? जानिए इस पोस्ट में...
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम इंडिया के पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था। जिसके बाद खिलाड़ी ने जरुरत के हिसाब से रन बनाए। लेकिन इस दौरान बड़ी बात ये हुई कि वनडे में काफी समय से नंबर-1 बने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की बाहशाहत छिन गई। बाबर आजम प्वाइंट्स के हिसाब से फिसलकर नंबर-2 पर आ गए। प्वाइंट्स की बात करें, तो शुभमन गिल 784 प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 पर हैं। उन्होंने 14 अंक से बढ़त भी बना ली है। बाबर आजम का हालिया फॉर्म के हिसाब से उनका गिल को पछाड़ना मुश्किल दिख रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी। जिसके बाद उनकी वनडे रैकिंग में सुधार हुआ है। रोहित शर्मा 756 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जिस हिसाब से रोहित शर्मा का बल्ला फाइनल में चला है। उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो जल्द ही एक या दो अच्छी पारी खेलकर जल्द ही नंबर 2 की पोजिशन पर कब्जा करेंगे। जिससे बाबर आजम (Babar Azam) की मु्श्किल और भी बढ़ जाएगी। बाबर आजम मौजूदा समय में 770 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। बाबर ने पिछले काफी समय से कोई भी अच्छी पारी नहीं खेली है। पाकिस्तान टीम के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के पीछे भी फैंस बाबर आजम को गुनहगार मान रहे हैं। बाबर आजम ने पिछले 10 मैचों में सिर्फ 4 हाफ सेंचुरी बनाई हैं। जबकि बाबर आजम टीम के धाकड़ खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 59 टेस्ट, 128 वनडे और 128 ही टी-20 खेले हैं। खिलाड़ी ने तीनों फॉर्मेट में कुल 30 सेंचुरी लगाई हैं।
ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद हो गया तय! अगले 10 साल तक टीम इंडिया में राज करेंगे ये 2 खिलाड़ी