इस वजह से चेन्नई टेस्ट में ऋषभ पंत पर बुरी तरह भड़क गए थे शुभमन गिल, खुद किया सनसनीखेज खुलासा

Published - 22 Sep 2024, 11:46 AM

Shubman Gill

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफ़ानी शतकीय पारी खेल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर जाने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने मोर्चा संभलाते हुए भारत के लिए रन कुटना शुरू किए। इसी बीच जश्न के दौरान शुबमन गिल (Shubman Gill) अपने साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत को शांत रहने के लिए कहते सुने गए, जिसे लेकर उन्होंने खुद बड़ा खुलासा किया।

पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा

भारत और बांग्लादेश के खेला गया पहला टेस्ट मैच रोमांचक रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जलवा बिखेरते हुए मेहमान टीम की धज्जियां उड़ा दी। मैच के पहले दिन की शुरुआत में कमजोर नजर आ रही भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और 280 रन से जीत दर्ज की।

भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बल्ले ने आग उगली। दोनों बल्लेबाजों ने 167 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 287 तक पहुंचा दिया। इन दौरान दोनों ने मिलकर कुल 23 चौके और आठ छक्के जमाए। इस बीच ऋषभ पंत बाउंड्री लगने के बाद शुभमन गिल के बल्ले पर मारते नजर आए, जिससे वह कुछ खास खुश नहीं हुए।

ऋषभ पंत को ऐसा करने से Shubman Gill ने किया मना

शुभमन गिल ने ऋषभ पंत को ऐसा करने से मना कर दिया। वहीं, अब उन्होंने इस बारे में बड़ी जानकारी दी है। 24 वर्षीय बल्लेबाज (Shubman Gill ) का कहना है कि उन्होंने यह बल्ला इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल किया था। इसलिए वो काफी पुराना हो गया और उन्हें इस बात का डर था कि ऋषभ पंत के बार-बार बल्ला टकराने से उनका बैट टूट जाएगा।

इसकी वजह से उन्होंने ऋषभ पंत को थोड़ा शांत होने के लिए कहा। तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने बयान दिया कि,

"मैं उस बल्ले से खेल रहा था जिसका इस्तेमाल मैंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में किया था। मेरा बल्ला थोड़ा पुराना पड़ गया है और वह मेरे बल्ले को तेज से मार रहा था। मैंने पंत से कहा कि तुम्हे पता है मैं बल्ले को बचाने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन वो नहीं मान रहा था तब मैंने उससे कहा कि भाई शांत हो जा।"

पहली पारी में फ्लॉप रहे थे Shubman Gill

गौरतलब है कि भारत की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) बुरी तरह फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। बांग्लादेश एक 24 वर्षीय गेंदबाज हसन महमूद ने उन्हें गोल्डन डक आउट कर दिया था।

इससे पहले वह दिलीप ट्रॉफी 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इसके चलते टीम में उनकी जगह पर सवाल भी उठाए गए। हालांकि, दूसरी पारी में 119 रन की नाबाद पारी खेल उन्होंने आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा।

यह भी पढ़ें: इस बल्लेबाज को दूसरा वीरेंद्र सहवाग बताकर इस पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर ने मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद विराट कोहली का डांस वीडियो IND U19 vs AUS U19 Match Reportइस मामले में टीम इंडिया से आगे निकला पाकिस्तानIND vs BAN पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड

Tagged:

IND vs BAN shubman gill rishabh pant IND vs BAN 2024
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.