शुभमन गिल के खराब फॉर्म से परेशान होकर राहुल द्रविड़ ने किया था कुछ ऐसा, चौथा टेस्ट जिताने के बाद युवा खिलाड़ी ने किया खुलासा
Published - 27 Feb 2024, 08:31 AM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. रांची में खेले गए मुकाबले में एक बार फिर टीम इंडिया की युवा सेना ने गजब का जज्बा दिखाया और भारत को 5 विकेट से ये जीत दिलाई. इस मैच में एक समय ऐसा भी आया जब टीम इंडिया की बड़ी मुसीबतें चरम पर थीं. ऐसा लगा जैसे मैच हाथ से निकल जाएगा. लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल के धैर्य ने कमाल कर दिया. दोनों ने 72 रन की साझेदारी करते हुए इस मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया. इस मुकाबले के बाद गिल ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए राहुल द्रविड़ के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है.
Shubman Gill लगातार 12 पारियों में रहे असफल
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी में असफलता का सामना करने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) लगातार 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बना पाने के कारण काफी आलोचना का शिकार हुए थे. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्ले से शानदार शतक (104 रन) जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया. फिर राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गिल ने 91 रन बनाए, जबकि रांची में आयोजित चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने ना केवल शानदार अर्धशतक (52* रन) जड़ा बल्कि एक बेहतरीन साझेदारी भी की. इस साझेदारी के बदौलत भारत मैच जीतने में कामयाब रहा.
शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Shubman-Gill-1-2.jpg)
भारतीय टीम की जीत के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. गिल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर राहुल द्रविड़ के कुछ प्रेरणादायक शब्द साझा किए. उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "अगर तुम नहीं तो कौन? अगर अब नहीं तो कब? - राहुल द्रविड़." ये वो शब्द थे, जिससे गिल को साहस मिला और खराब फॉर्म से जूझते हुए वो एक बार फिर अपनी फॉर्म में लौटे. इतना ही नहीं रांची में जीत दिलाकर उन्होंने कोच द्रविड़ के सामने साबित किया कि, उन पर उनका भरोसा गलत नहीं था.
View this post on Instagram
राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल पर लगातार जताया भरोसा
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा दिए गए प्रेरणादायक शब्दों से प्रोत्साहित होकर, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रांची टेस्ट मैच की चौथी पारी में नाबाद 52 रन बनाए. जिसकी बदौलत मुश्किल हालात से बचती टीम इंडिया ने 192 रन का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल करने में भी कामयाब रही. यह नंबर 3 पर गिल द्वारा खेली गई शानदार पारियों में से एक है. राहुल द्रविड़ के भरोसे को बरकरार रखने वाले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 48.66 की औसत से 342 रन बनाकर ध्यान आकर्षित किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली, इस दिग्गज ने खुलासा कर RCB फैंस को दिया बड़ा झटका
Tagged:
team india shubman gill Rahul Dravid Ind vs Eng