सेमीफाइनल में भारत को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल चोटिल होकर लौटे पवेलियन, जानिए मैदान में वापसी करेंगे या नहीं?

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सेमीफाइनल में भारत को लगा बड़ा झटका, Shubman Gill चोटिल होकर लौटे पवेलियन, जानिए मैदान में वापसी करेंगे या नहीं?

Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार करने वाली टीम इंडिया को ये झटका युवा सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubman Gill) के रुप में लगा. इस अहम मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे गिल को अचानक फिल्ड छोड़ कर जाना पड़ा जो भारतीय बल्लेबाजी के लिए बड़ा झटका था.

शतक के करीब आकर रिटायर हर्ट

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे. वे 65 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 79 रन बना चुके थे. ऐसा लग रहा था कि जल्द ही वे इस विश्व कप का अपना पहला शतक लगा लेंगे उसी समय उनके पैर में क्रैंप आ गया. मेडिकल टीम ने फिल्ड में उन्हें ट्रिंटमेंट दिया लेकिन उसका फायदा नहीं हुआ और उन्हें इसे स्कोर पर रिटायर हर्ट होना पड़ा.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1724734271737450712?s=20&fbclid=IwAR3rh51UwvCBSzGm4nUwKIUhNmsieKp5CULnYFZNO3E-GLjEGIEgBj_scWw

क्या फिर लौटेंगे?

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) फिर से बल्लेबाजी के लिए लौटेंगे या नहीं इस पर फैसला उनके पैर की दर्ज को देखते हुए लिया जाएगा. अगर आखिरी ओवरों में उनकी जरुरत पड़ी तभी शायद उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा जाए. हां अगर, वे बेहतर महसूस करेंगे तभी कप्तान रोहित शर्मा उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे क्योंकि उन्हें ड्रेसिंग रुम में बुलाने का फैसला रोहित का था क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि इंजरी की वजह से गिल गलत शॉट खेल कर आउट हों.

दो बड़ी साझेदारी

Shubman Gill Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 79 के स्कोर पर रिटायर होने से पहले दो बड़ी साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. पहले विकेट के लिए उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 71 रन की साझेदारी की. जब वे रिटायर हुए तब कर विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 93 रन की साझेदारी कर चुके थे.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का बड़ा धमाका, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 48 साल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

World Cup 2023 shubman gill IND vs NZ