Shubman Gill ने 2 इमोजी से दिया आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब, याद दिला दी कछुए और खरगोश की कहानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
shubman gill

Shubman Gill: 10 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन ने इस मुकाबले में 49 बॉल में 63 रन बनाए। उनकी ये पारी टीम के लिए मैच विनिंग साबित हुई और जिसके बाद गुजरात प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई। लेकिन शुभमन गिल ने कछुआ पारी खेली थी, जिस वजह से सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अब हाल ही में शुभमन (Shubman Gill) ने महज दो इमोजी से ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

Shubman Gill ने दो एमोजी से दिया आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब

shubman gill

मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में शुभमन गिल ने 128.57 के स्ट्राइक रेट से 49 बॉल पर 63 रन जोड़े। इस मैच में गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी शुभमना गिल (Shubman Gill) ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। दरअसल शुभमन गिल ने लखनऊ के खिलाफ कछुआ पारी खेली, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी आलोचना करते नजर आ रहे हैं। लेकिन फैंस के इस रिएक्शन के बाद गिल भी चुप नहीं बैठे।

उन्होंने भी आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया। शुभमन ने एक ट्वीट शेयर किया जिसमें कछुआ और खरगोश का इमोजी है। आप सभी को कछुआ और खरगोश की कहानी तो याद होंगे ही, जिसमें कछुआ खरगोश को मात देता है। वहीं कहानी गिल ने अपने पोस्ट के जरिए टोलर्स को याद दिलाई। उनके इस ट्वीट का मतलब क्रिस्टल क्लियर है, वह बोलना चाहते हैं कि छुए की तरह धीमी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाएं या खरगोश की तरह तेज पारी खेलकर टीम की हार कारण बने!

62 रनों से गुजरात ने जीता मैच

shubman gill

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को 145 रनों का टारगेट दिया। गुजरात के दिए हुए लक्ष्य को पूरा करने में लखनऊ बहुत ही बुरी तरह फेल हुई। लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में महज 82 रन बनाकर समेत गई। दीपक हुड्डा, क्विंटन डी कॉक और आवेश खान के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया।

IPL 2022 shubman gill LSG vs GT LSG vs GT 57th Match