विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, 24 साल का बच्चा लेगा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह!

author-image
Nishant Kumar
New Update
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस 

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला गया। हैदराबाद के मैदान पर हुए इस मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद दोनों के बीच दूसरा टेस्ट 2 फरवरी को विशाखापत्तनम के विजाग स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरे तीसरे में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव हो सकता है. विशाखापत्तनम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह 24 साल का खिलाड़ी ले सकता है. आइए आपको बताते हैं कि कौन ले सकता है भारतीय कप्तान की जगह...

Rohit Sharma की जगह लेगा ये खिलाड़ी

publive-image

हैदराबाद मैच की दोनों पारियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और यशस्वी जयसवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरी.तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल. लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल 23 रन बनाकर लौटे. फिर दूसरी पारी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह बिना कोई रन बनाए वापस लौट गए. इन दोनों पारियों में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे. ओपनिंग करने आए यशस्वी जयसवाल ने पहली पारी में 80 रन बनाए. तो वहीं दूसरी पारी में वह 15 रन बनाकर वापस लौट गए.

शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते

publive-image Shubman Gill

शुभमन गिल के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद ऐसी संभावना है की वह दोबारा ओपेनिंग करते हुए दिखाई दे सकते है. गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत सलामी बल्लेबाज के तौर पर की थी. लेकिन पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने ओपनिंग की जिम्मेदारी यशस्वी जयसवाल को सौंपी और खुद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इसके बाद से वह टेस्ट में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में जब गिल का बल्ला खामोश है तो युवा खिलाड़ी के भविष्य को देखते हुए ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर गिल को दी जा सकती है, जबकि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) नंबर 3 पर आ सकते हैं. इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी ट्वीट किया है.

वसीम जाफर ने ट्वीट किया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसलिए रोहित (Rohit Sharma)को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए. मुझे लगता है कि रोहित को दूसरे टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उनकी बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना शुबमन गिल के लिए ठीक नहीं है. इसलिए उनका सलामी आना उचित होगा.' रोहित शर्मा स्पिन गेंदबाजी को अच्छे से खेलते हैं इसलिए मुझे लगता है कि रोहित को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें : मुशीर खान ने लगाया धोनी से भी तगड़ा ‘हेलीकॉप्टर शॉट’, सरफराज के भाई का वायरल VIDEO देख हैरत में पड़े फैंस

team india Rohit Sharma india vs england shubman gill