Shubman Gill: आईपीएल 2024 का आगाज़ 22 मार्च से हो चुका है. इस बार गुजरात टाइटंस अपने नए कप्तान के साथ सीज़न का आगाज़ करेगी. हार्दिक पंड्या के मुंबई में ट्रेड हो जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात की कप्तानी सौंपी गई है. ऐसे में उनके लिए ये सीज़न किसी नई चुनौती से कम नहीं होने वाला है. गुजरात अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शुभमन गिल गुजरात के कैंप में अलग ही काम करते हुए नजर आए. इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Shubman Gill का वायरल हुआ वीडियो
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) अपने साथी खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) को रिंग दे रहे हैं उनकी पत्नी को पहनाने के लिए, इस दौरान गुजरात के नए कप्तान ने इस कपल के बीच अहम रोल भी अदा किया.
- गिल ने पहले रिंग डेविड मिलर को दी और बाद में मिलर ने घुटने के बल बैठ कर अपनी पत्नी कैमिला हैरिस को रिंग पहनाया और फिर उन्हें किस (KISS) भी किया. इसके बाद कैमिला शुभमन गिल के भी गले लगी. डेविड मिलर ने भी कप्तान को गले लगाया.
- इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मिलर ने बीते 11 मार्च साल 2024 को ही अपनी गर्लफ्रेंड रही कैमिला हेरिस से केपटाउन में शादी रचाई थी. कैमिला और मिलर एक दूसरे को कई सालों से डेट कर रहे थे.
- इसके अलावा कैमिला को कई बार मैच में मिलर के लिए भी चीयर्स करते हुए देखा गया है. उनकी पत्नी हैरिस भी पेशे से एथिलिट हैं. वे एक पोलो खिलाड़ी हैं.
यहां देखें वीडियो-
From 𝐈 𝐃𝐨 to 𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 💍🥹
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 22, 2024
The Millers relived their magical wedding moments at the GT camp 💙@DavidMillerSA12 | #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/1rjIRj3kWI
ये भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली में दिखा हार्दिक पांड्या का अंदाज, LIVE मैच में छपरी डांस कर लूटी महफ़िल
- हार्दिक पंड्या के जाने के बाद डेविड मिलर पर ज़िम्मेदारी बढ़ गई है. वे पिछले 2 साल से टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में आईपीएल 2024 में भी उनसे टीम को खासा उम्मीदे होने वाली है.
- मिलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. वे व्हाईट बॉल क्रिकेट में 35 गेंद में शतक भी जड़ चुके हैं. साल 2022 में मिलर ने गुजरात के लिए खेलते हुए 16 मैच में 68.71 की औसत के साथ 481 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे.
- मिलर ने गुजरात को चैंपियन बनाने के लिए अहम किरदार प्ले किया था. इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उन्होंने अपने बल्ले से 16 मैच में 32.38 की औसत के साथ 259 रनों को अपने नाम किया था.
- देखना दिलचस्प होने वाला है कि मिलर आगामी सीज़न में कैसा रूप अपनाते हैं.
Shubman Gill के लिए बड़ी चुनौती
- साल 2018 में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने आईपीएल करियर का आगाज़ केकेआर के साथ किया था. लेकिन साल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस का रुख किया और शानदार प्रदर्शन भी किया.
- हालांकि वे आईपीएल करियर में पहली बार कप्तानी संभालेंगे. इससे पहले उन्होंने आईपीएल में कप्तानी नहीं की है.
- ऐसे में गिल के लिए ये सीज़न केवल बल्लेबाज़ के रूप में नहीं बल्कि कप्तान के रूप में भी अहम होने वाला है.
- लेकिन गिल बतौर कप्तान अपनी बल्लेबाज़ी में क्या बदलाव करते हैं ये आने वाला समय तय करेगा.
आईपीएल 2023 में जीती ऑरेंज कैंप
- आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Shubman Gill)का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोला था. आईपीएल 2023 सीज़न में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया.
- उन्होंने 17 मैच में 59.33 की औसत के साथ 890 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक शामिल हैं.
- खास बात ये रही थी की पूरे सीज़न उन्होंने अक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 157.80 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी.
शानदार फॉर्म में बल्ला
- आईपीएल 2023 के बाद गिल की फॉर्म लड़खड़ा गई थी, लेकिन आईपीएल 2024 से पहले उन्होंने अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली है.
- हाल ही में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में गिल ने शानदार प्रदशन किया और लगातार 13 टेस्ट पारियों में फ्लॉप होने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया और 104 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं आखिरी टेस्ट मैच में भी उन्होंने 110 रनों को अपने नाम किया था. गिल की शानदार फॉर्म उन्हें आगामी आईपीएल सीज़न में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें: श्रेयस-स्टार्क और रिंकू की तिगड़ी पड़ेगी हैदराबाद पर भारी! पहले मैच में ऐसी होगी KKR की प्लेइंग-XI