शुभमन गिल का तेंदुलकर फैमली से रिश्ता हुआ पक्का! खुद बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, तो सारा भी हुईं खुश

author-image
Pankaj Kumar
New Update
शुभमन गिल का तेंदुलकर फैमली से रिश्ता हुआ पक्का! खुद बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा, तो सारा भी हुईं खुश

Shubman Gill: मुंबई इंडियंस के खिलाफ 25 अप्रैल को खेले गए IPL 2023 के 35 वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहद शानदार पारी खेली. गिल ने 34 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 56 रन बनाए. गिल की इस पारी के बल पर गुजरात मुंबई के खिलाफ 207 का बड़ा स्कोर करने और 55 रन से जीत हासिल करने में सफल हुई. गिल (Shubman Gill) ने अपनी इस बेहतरीन पारी के बाद अपने इंस्टा अकाउंट से दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

शुभमन गिल ने किसे टैग किया?

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुंबई के खिलाफ खेली गई अपनी 56 रनों की बेहतरीन पारी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं एक तस्वीर बैटिंग करते हुए एक्शन में है तो दूसरी फिफ्टी पूरा करने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते हुए. पहली तस्वीर में गिल के पिछे फिल्डिंग करते हुए मुंबई के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी नजर आ रहे हैं. गिल ने अपनी पोस्ट में अर्जुन को टैग किया है. हालांकि टैग अकाउंट अर्जुन का वास्तविक नहीं है लेकिन गिल ने इसे वास्तविक मान ही टैग किया है. जल्दीबाजी में शायद अर्जुन के नाम की दूसरी आईडी टैग हो गई है. खैर, यहां भावना टैग करने की थी जो इन दो खिलाड़ियों के आपसी रिश्तों को बताता है.

गिल के टैग से मिला इशारा

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) द्वारा अपनी तस्वीर में अर्जुन को टैग करने से एक संकेत तो साफ हो जाता है कि गिल के तेंदुलकर परिवार के साथ संबंध अच्छे हैं. अर्जुन (Arjun Tendulkar) गिल के हम उम्र हैं और क्रिकेटर होने की वजह से गिल के दोस्त हैं तो वहीं भारत का कोई भी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से मिलने और उनसे अपनी बैटिंग को मजबूत करने की स्किल जानने को हमेशा तैयार होता है. गिल जिस स्तर पर पहुँच चुके हैं सचिन से मिलना और उनके साथ अच्छी बांडिंग होना कोई बड़ी बात नहीं है.

सोशल मीडिया पर शुभमन गिल और सारा को लेकर काफी चर्चा होती है लेकिन अभी तक गिल-सारा या तेंदुलकरृ-गिल परिवार की तरफ से इन दोनों के निजी रिश्तों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.  इसलिए गिल द्वारा अर्जुन (Arjun Tendulkar) को अपनी तस्वीर में टैग करने से ये इशारा मिलता है की गिल के तेंदुलकर के परिवार के साथ अच्छे संबंध हैं.

IPL 2023 में शानदार फॉर्म में हैं गिल

publive-image

अर्जुन तेंदुलकर ने जहां इस सीजन में अपना डेब्यू किया है वहीं गिल इस सीजन में शानदार रहे हैं. बतौर ओपनर गुजरात टायटंस के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 7 मैचों में 40.57 की औसत से 284 रन बनाए हैं. सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में गिल चौथे नंबर पर हैं.

ये भी पढे़ं- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप और वनडे विश्व कप से बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी, सालभर के लिए क्रिकेट से टूटा नाता

Arjun Tendulkar sara tendulkar shubman gill GT vs MI IPL 2023