शुभमन गिल ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने से सिर्फ इतने अंक पीछे

author-image
Nishant Kumar
New Update
शुभमन ने ODI रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, आजम से नंबर-1 की गद्दी छीनने से सिर्फ इतने अंक पीछे

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया . एशिया कप 2023 में गिल ने 6 मैचों की 6 पारियों में 75.50 की बेहतरीन औसत से 302 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. गिल ने टूर्नामेंट में 35 चौके और 6 छक्के लगाए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद इस युवा खिलाड़ी को आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ. भारतीय खिलाड़ियों की आईसीसी रैंकिंग से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को नुकसान होने वाला है. बाबर पर नंबर 1 का ताज खोने का खतरा मंडरा रहा है.

दूसरे नंबर पर Shubman Gill

publive-image Shubman Gill

एशिया कप 2023 के बाद ताजा आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल (Shubman Gill)दूसरे स्थान पर हैं. वह वनडे में 814 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं. आपको बता दें कि यह भारतीय युवा बल्लेबाज के करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। हालांकि भारतीय बल्लेबाज की इस रैंकिंग से पाकिस्तान के बाबर आजम से नंबर 1 बल्लेबाज का ताज छिनने का खतरा मंडरा रहा है. आपको बता दें कि बाबर आजम फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वह 857 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर हैं।

बाबर आजम पर मंडरा रहा है खतरा

Babar Azam (1)

लेकिन बहुत जल्द शुभमन गिल (Shubman Gill) उनसे नंबर 1 बल्लेबाज का ताज छीन लेंगे. अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो वह जल्द ही बाबर का खराब सिलसिला खत्म कर देंगे. अगर ऐसा होता है तो शुबमन गिल आईसीसी वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन जाएंगे. मालूम हो कि 22 सितंबर से भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के पहले 2 मैचों में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है.

विराट कोहली को भी हुआ फायदा

शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली 708 रेटिंग के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज 694 रेटिंग के साथ आईसीसी वनडे गेंदबाज रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं. आपको बता दें कि सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था. इस मैच में सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत को मैच जिताया था, जिसकी सभी ने सराहना की थी.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 से पहले पुलिस केस में बुरी तरह फंसे विराट कोहली, हाई कोर्ट ने दिग्गज के खिलाफ सुनाया ऐसा फरमान

babar azam shubman gill ICC ODI Ranking