Shubman Gill , IND vs PAK, Team India , India vs Pakistan
VIDEO: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचा विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज

IND vs PAK: अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से जीत के बाद वर्ल्ड कप में भारत की अगली चुनौती अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से है ।आपको बता दें कि 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाएगा।  इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है । इस बीच मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है ।

IND vs PAK मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे गिल

VIDEO: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचा विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज
Shubman Gill

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच शनिवार को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल पहले दो मैचों में नहीं खेल सके । वह डेंगू के कारण बाहर थे । लेकिन अब वह अहमदाबाद पहुंच गए हैं । हालांकि, फिलहाल उनके खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं है। अगर गिल फिट हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है ।

तबयत में आया सुधार

Shubman Gill

भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला। इस मैच में शुभमन गिल डेंगू होने के कारण उपलब्द नहीं हो पाए थे । वही प्लेटलेट काउंट कम होने कि वजह से वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं गए। इस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी उपलब्द नहीं हुए । लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है, इसलिए वह सीधे अहमदाबाद पहुंचे हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच मैच में खेल पाते है या नही ।

सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

आपको बात दें कि भारत और पाकिस्तान(IND vs PAK) मैच से पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुचते हुए शुभमन गिल का एक वीडियो सामने आएा है । इसमें वह मास्क पहने सुरक्षाकर्मियों के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलते नजर आ रहे हैं । गिल के अलावा पाकिस्तान टीम भी अहमदाबाद पहुंच चुकी है । बुधवार को टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की और अब भारतीय खिलाड़ी भी अहमदाबाद पहुंचेंगे ।

यहां देखें वीडियो

शुभमन गिल बिल्कुल सामान्य दिख रहे

वीडियो में देखा जा सकता है हवाईअड्डे पर शुभमन गिल बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह डेंगू से पूरी तरह उबर चुके हैं। ऐसे में अगर पूरी उम्मीद है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK)मैच में खेलेंगे। जानकारी के लिए आपको बात दें कि डेंगू से ठीक होने में आमतौर एक हफ्ते का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: “भाग जा यहां से”, विकेट के लिए तरस रहे मोहम्मद सिराज पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा, LIVE मैच में जमकर लगाई फटकार