हार्दिक पंड्या के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं गुजरात के अगले कप्तान, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान लिस्ट में शामिल

author-image
Mohit Kumar
New Update
Hardik Pandya के बाद ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं Gujarat Titans के अगले कप्तान, वर्ल्ड चैंपियन कप्तान लिस्ट में शामिल

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 की सुगबुगाहट का शोर अब चारों ओर सुनाई दे रहा है। जिसमें से सबसे बड़ी खबर ये है कि गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 2 साल के सफल अभियान के बावजूद अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुडने वाले हैं। ईएसपीएन के हवाले से आई जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को नीलामी से पहले ही मुंबई फ्रेंचाईजी ने गुजरात को 15 करोड़ रुपये देकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपने खेमे में शामिल कर लिया है।

जिसके बाद गुजरात को अपना अगला कप्तान ढूंढने की कवायद शुरू करनी पड़ी है। हालांकि उनकी मौजूदा टीम में भी 3 ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो आईपीएल 2024 में कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं।

1. शुभमन गिल

Shubman Gill - IPL 2022

गुजरात टाइटंस का अगला कप्तान बनने की दौड़ में सबसे बड़ा नाम शुभमन गिल का है। बतौर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुजरात के लिए साल 2022 और 2023 में क्रमश: 483 और 890 रन बनाए हैं। जिससे एक बात तो साफ है कि उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह को लेकर कोई शक शुभा नहीं है। इसके अलावा शुभमन गिल मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों और क्रिकेट सितारों की सूची में शामिल है।

सिर्फ 23 साल की उम्र वाले इस खिलाड़ी के पास अनुभव की कमी है लेकिन प्रतिभा का प्रमाण उन्हें देने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय खिलाड़ी होना भी उनकी कप्तानी के दावेदार को मजबूत कर देता है। हालांकि इससे पहले शुभमन गिल को किसी भी टूर्नामेंट में कप्तानी करते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन वे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को रिप्लेस करने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।

2. राशिद खान

rashid khan ipl web (3)

कप्तानी के दावेदारों में अगला नाम अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान का है। हार्दिक पंड्या की मौजूदगी में राशिद खान को उपकप्तानी दी गई थी। वहीं जब पिछले साल जब हार्दिक (Hardik Pandya) चोट के चलते प्लेइंग एलेवन से बाहर थे तो राशिद ने ही कप्तानी का जिम्मा भी संभाला था।

109 आईपीएल मैचों का अनुभव हासिल कर चुके राशिद खान खेल ने गेंद और बल्ले से अबतक गुजरात टाइटन्स की जीत में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन अब बतौर कप्तान भी उन्हें ये कारनामा करना पड़ सकता है। हालांकि उनका कप्तानी का रिकॉर्ड कुछ कुछ खास नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें अफगानिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था। जिसमें उनकी टीं 5 में से 2 मैच जीतने में कामयाब हुई थी। हालांकि देखहना दिलचस्प होगा कि गुजरात एक विदेशी खिलाड़ी पर दांव खेलना चाहेगी या नहीं।

3. केन विलियमसन

Kane Williamson - SRH IPL 2022

इस लिस्ट में आखिरी नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक केन विलियमसन का है। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक इस न्यूज़ीलैंड के दिग्गग ने अपना लोहा मनवाया है। इससे पहले विलियमसन साल 2018 से लेकर 2022 तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं।

साल 2018 में उन्होंने अपनी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच भी खिलवाया था। लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से हैदराबाद कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया। ऐसे में मौका देखते हुए गुजरात ने सिर्फ 2 करोड़ की बेस प्राइस पर केन को अपने साथ जोड़ लिया। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अबतक 77 मैचों में 2101 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंबाबर आजम की वजह से खत्म हुआ इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, इस वजह से अचानक किया संन्यास का ऐलान

hardik pandya kane williamson rashid khan shubman gill