बाबर के लिए बजी खतरे की घंटी, IND vs PAK मैच से पहले शुभमन गिल ने थामा बल्ला, इतने घंटे की प्रैक्टिस
Published - 12 Oct 2023, 12:26 PM

Table of Contents
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जहां 6 विकेट से हराया था वहीं दूसरे मैच कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर अफगानिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी. भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को है. इस मैच से पहले टीम इंडिया और फैंस के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक अच्छी खबर आई है.
टीम से जुड़े, बल्लेबाजी का अभ्यास
पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर ये है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम के साथ जुड़े चुके हैं. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में गिल ने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. गिल को बल्लेबाजी करते देख ये अनुमान लगाया जाने लगा है कि वे पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI का हिस्सा हो सकते हैं.
Shubman Gill के खेलने पर फैसला नहीं
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shubman-Gill-5.jpg)
शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू से पीड़ित हैं. वे चेन्नई से अहमदाबाद आकर टीम इंडिया से जुड़ जरुर गए हैं लेकिन उनकी हेल्थ से संबंधित कोई भी आधिकारिक बयान फिलहाल टीम इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से नहीं आया है. साथ ही वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं इसपर भी फिलहला संशय की स्थिति है.
पहले दो मुकाबले नहीं खेले
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Shubman-Gill-1-4.jpg)
विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से था. मैच चेन्नई में था. मैच के ठीक दो दिन पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था जब शुभमन गिल (Shubman Gill) डेंगू पॉजिटीव पाए गए थे. बीमारी की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेले. उनका इलाज चेन्नई में ही चला. वे होटल में ही रुके थे. बीच में प्लेटलेस कम होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वे पहले से बेहतर हैं और टीम से जुड़ चुके हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वे अगला मैच खेल सकते हैं. बता दें कि गिल विश्व कप 2023 में भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.
ये भी पढ़ें- शराब के नशे में क्रिस गेल ने की बेशर्मी की सारी हदें पार, क्लब में लड़की के साथ की अश्लील हरकत, VIDEO वायरल
Tagged:
World Cup 2023 team india shubman gill IND vs PAK