शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद किया ऐसा पोस्ट, पाक खिलाड़ी देखकर खो देंगे अपने आपा
Published - 15 Sep 2025, 10:48 AM | Updated - 15 Sep 2025, 11:21 AM

Shubman Gill: एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। इस रोमांचक जीत के बाद टीम के सलामी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सोशल मीडिया पर एक तीखे पोस्ट के जरिए सुर्खियां बटोरीं। उनके शब्दों में गर्व और आत्मविश्वास झलक रहा था, जिससे उनके चाहने वाले प्रशंसक उत्साहित हो गए।
गिल की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और हर ओर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। जहां भारतीय समर्थकों ने गिल के साहस का जश्न मनाया, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों के गुस्से का ठिकाना न रहा। इस घटना ने भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) प्रतिद्वंद्विता में एक नया मसाला जोड़ दिया है।
जीत के बाद Shubman Gill ने दिखाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईना
एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान के साथ खेले गए क्रिकेट मैच में एक जबरदस्त जीत दर्ज की, और इस जीत का असर सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा। भारतीय टीम के हर खिलाड़ी खासकर टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के चेहरे पर आत्मविश्वास दिख रहा था। उन्होंने मैच के बाद सोशल मीडिया कुछ पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने जीत की खुशी और टीम स्पिरिट की झलक दी।
गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज की जीत पहलगाम के पीड़ितों और हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुर सशस्त्र बलों को समर्पित है। भारत की भावना मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह जीवित है। जय हिंद'।
Today’s win is dedicated to the victims of Pahalgam and to our brave armed forces who continue to safeguard us. The spirit of India lives on both on and off the field. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/HZWC1TDdr0
— Shubman Gill (@ShubmanGill) September 14, 2025
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “हमने हर संघर्ष को पीछे छोड़ा है, और अब सामने जो भी हो, हम तैयार हैं।” ये पोस्ट साफ संदेश देते हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पहलगाम हमले को नहीं भूले हैं, और न ही मैदान पर कोई भाईचारा निभाने आए हैं बल्कि सिर्फ नियमों का पालन करने और क्रिकेट खेलने आए हैं।
Shubman Gill का इंस्टाग्राम पोस्ट पाक खिलाड़ियों के लिए बौखलाहट की बना वजह
शुभमन गिल (Shubman Gill) के पोस्ट में एक फोटो थी जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ी मैदान छोड़ने के बाद लॉकर रूम में मुस्कुरा रहे थे, और गिल ने कैप्शन में लिखा, “हम वो लड़के हैं जो दबाव में भी ना झुकते हैं, जीत हमारी आदत है।”
इस तरह के शब्द न सिर्फ टीम के मनोबल को ऊंचा करते हैं, बल्कि विरोधी टीम के लिए एक संकेत भी हैं कि भारत ने तैयारी अच्छी की है और मानसिक दृढ़ता है उनमें। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुआ। फैंस ने इसे ‘बोल्ड’ और ‘गर्व से भरा’ बताया, जबकि कुछ ने ये कहा कि ये पोस्ट गिल के लीडरशिप क्षमता की गवाही है।
भारत-पाक राइवलरी में नया अध्याय जोड़ता सोशल मीडिया
टीम इंडिया की जीत और उसके बाद उनके सोशल मीडिया पोस्ट से पाकिस्तान की टीम और समर्थक प्रभावित तो हुए होंगे, लेकिन शायद नकारात्मक रूप से। ऐसी हार के बाद, जब भारतीय खिलाड़ी इस तरह आत्मविश्वास भरे लहजे में एक्स और इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हैं, तो इससे विरोधी टीम पर अतिरिक्त दबाव बनता ही है।
भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच हर मुकाबला सिर्फ खिलाड़ी स्तर का नहीं होता, यह रणनीति, मनोबल और प्रदर्शन का भी युद्ध होता है। ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) का सोशल मीडिया पोस्ट इस राइवलरी में एक नया अध्याय जोड़ता है। जहां क्रिकेट मैदान के बाहर सोशल मीडिया पर भी खूब चलता है।
ये भी पढ़ें- "जीत गए भिखारियों की औलादों से..." भारत के हाथों हार झेल पाकिस्तान टीम ने करवाई अपनी किरकिरी, फैंस ने लगाई क्लास