केएल राहुल की टीम इंडिया में एंट्री के लिए राहुल द्रविड़ ने रची साजिश! वेस्टइंडीज में इस होनहार खिलाड़ी के साथ किया खिलवाड़
Published - 21 Jul 2023, 12:16 PM

Table of Contents
KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी के एल राहुल के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. लंबे समय तक आउट ऑफ फॉर्म रहे के एल राहुल को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में फ्लॉप रहने की वजह से आखिरी के दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था साथ ही उन्हें टीम इंडिया की उपकप्तानी से भी हटा दिया गया था.
IPL में भी वे निराशाजनक दौर से ही गुजर रहे थे कि इंजर्ड होकर सीजन से बाहर हो गए. फिलहाल ऑपरेशन के बाद ये खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहा है. फॉर्म के आधार पर तो के एल राहुल (KL Rahul) की एंट्री टीम में मुश्किल है लेकिन टेस्ट में उनकी वापसी की भूमिका लिख दी गई है.
ये खिलाड़ी होगा टेस्ट टीम से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Shubman-Gill-24.jpg)
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने के एल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट फॉर्मेट में रिप्लेस किया था. शुभमन गिल ओपनिंग करने लगे और के एल राहुल बाहर हो गए. अब शुभमन गिल को टीम इंडिया मैनेजमेंट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज रहा है जबकि यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करने के लिए. यशस्वी बतौर ओपनर सफल रहे हैं जबकि तीसरे नंबर पर शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए हैं. अगर ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो फिर के एल राहुल को शुभमन गिल के स्थान पर टेस्ट टीम में एंट्री मिल सकती है.
लगातार दो पारियों में फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Shubman-Gill-1.jpg)
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले खबर ये आई थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) ने खुद कोच राहुल द्रविड़ से तीसरे नंबर पर बैटिंग करने का अनुरोध किया था. कोच ने तो अनुमती दे दी लेकिन ये निर्णय शुभमन गिल के फिलहाल गलत साबित होता दिख रहा है. गिल 2 पारियों में 6 और 10 रन बना सके हैं. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो फिर जिस तरह उनके लिए के एल राहुल (KL Rahul) को ड्रॉप किया गया था अब उन्हें ड्रॉप होना पड़ सकता है.
किसी भी स्थान पर खेल सकते हैं राहुल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/KL-Rahul-Test.jpg)
के एल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. इंजरी से पहले ये बल्लेबाज खराब फॉर्म से जरुर जूझ रहा था लेकिन इसकी खासियत ये है कि किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर इन्हें भेजा जा सकता है और ये स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मध्यक्रम में बैटिंग करते हुए भारत को मैच जीता कर उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई भी थी. साथ ही वे बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भी खेल सकते हैं.
Tagged:
team india shubman gill kl rahul