अपनी जगह बनाने के लिए इस खिलाड़ी ने युवाओं से किया खिलवाड़, एक साथ खा गया 3 खिलाड़ियों का करियर  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India: अपनी जगह बनाने के लिए इस खिलाड़ी ने युवाओं से किया खिलवाड़, एक साथ खा गया 3 खिलाड़ियों का करियर  

क्रिकेट का खेल एक टीम गेम है, इसमें व्यक्तिगत माइलस्टोन और व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखते। लेकिन मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी सामने आए हैं, जो अपनी टीम से पहले अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन को प्राथमिकता देते रहे हैं। टीम इंडिया में भी एक ऐसा ही खिलाड़ी सामने आया है, जिसने अपनी जगह बनाने के लिए तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर दिया। आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी

सेल्फिश बना Team India का ये खिलाड़ी

  • मालूम हो कि जिम्बाब्वे की तरफ से टीम इंडिया (Team India ) में चार ओपनर बल्लेबाजों को मौका मिला। इनमें अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शामिल हैं।
  • गिल को कप्तान चुना गया, जिसके लिए बतौर ओपनर उनकी जगह तय थी।
  • लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने यहां रन जरूर बनाए लेकिन वो यहां काफी स्वार्थी पारी खेलते नजर आए।
  • ताकि वो टी20 में अपनी जगह पक्की कर सकें।

 ऋतुराज को शुभमन गिल के लिए उतारा गया

  • आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए यशवी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन शानदार रहा।
  • खास तौर पर रुतुराज ने यहां प्रभावित किया। क्योंकि वह अपने स्वाभाविक बल्लेबाजी नंबर से हटकर खेलते नजर आए।
  • लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 133 रन बनाए।
  • उनका प्रदर्शन और भी बेहतर हो सकता था। अगर उन्हें पांचवें मैच में मौका मिलता।

अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर उतारा गया

  • लेकिन पांचवें मैच में शुभमन गिल ने उन्हें मौका नहीं दिया, जिससे पता चलता है कि गिल अपनी जगह के लिए किसी की भी कुर्बानी दे सकते हैं।
  • क्योंकि अगर पांचवें मैच में ऋतुराज अच्छा प्रदर्शन करते तो वह गिल से ज्यादा सीरीज में उनके रन होते, जिससे टीम इंडिया (Team India ) में उनकी जगह मजबूत होती।
  • साथ ही गिल की जगह कमजोर होती। शुभमन गिल ने सिर्फ ऋतुराज ही नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा के साथ भी ऐसा ही किया।
  • आपको बता दें कि बतौर ओपनर अभिषेक का प्रदर्शन अच्छा रहा। लेकिन गिल ने उन्हें यह मौका नहीं दिया। बल्कि उन्हें तीसरे नंबर पर खेलाया। वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखा गया,

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: ऋतुराज गायकवाड़ का श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से कटा पत्ता, 180 के स्ट्राइकरेट वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस