शुभमन गिल एशिया के बचे मैचों से बाहर! नहीं खेलेंगे आगे के मुकाबले, ये विस्फोटक बलेबाज करेगा रिप्लेस

Published - 16 Sep 2025, 12:23 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:34 PM

Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले बड़ी आसानी से जीत लिए हैं। पहले मुकाबले में भारत ने यूएई को बड़ी आसानी से हराया. तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदते हुए दूसरी जीत हासिल कर ली है।

लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के उप- कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. वह यह है कि शुभमन गिल को टीम से बाहर किया जा सकता है और आने वाले मैचों में वह शायद ही खेलते दिखाई दें।

Shubman Gill हो सकते हैं एशिया कप के बचे मैचों से बाहर

भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का अब तक इस एशिया कप में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने दो मुकाबले अब तक इस एशिया कप में खेले हैं और दोनों मुकाबले में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा। यूएई के खिलाफ वो नाबाद जरूर रहे थे लेकिन 20 रन की ही पारी खेल सके थे क्योंकि यूएई ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। ऐसे में अब उनके ऊपर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

गंभीर ले सकते हैं Shubman Gill को बाहर बैठाने का फैसला

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की बात की जाए तो गंभीर को हमेशा कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है। गौतम हमेशा वही फैसला करते हैं जिसमें टीम का फायदा होता है और इस वक्त टीम का फायदा शुभमन गिल (Shubman Gill) को ड्रॉप करने पर ज्यादा दिखाई दे रहा है। क्योंकि टीम में संजू सैमसन भी है जो अपनी ओपनिंग की जगह छोड़कर नंबर पांच पर खेलते दिखाई दे रहे हैं।

गौतम गंभीर वही शख्स है जिन्होंने संजू सैमसन को ओपनिंग में जगह दिलाई थी। और उसके बाद संजू सैमसन ने रनों की रफ्तार पकड़ी थी। उससे पहले संजू सैमसन लगातार T20 क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे।

यह भी पढ़ें : जय शाह ने अनसुनी की PCB की गुहार, मैच रेफरी के खिलाफ अर्जी पर लिया बड़ा फैसला

यह खिलाड़ी कर करेगा गिल को रिप्लेस

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को लीग स्टेज में एक ही मुकाबला खेलना है। और यह मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले में अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो कुछ बदलावों के साथ भारतीय टीम उतर सकती है।

गिल को बाहर का रास्ता दिखाकर ओपनिंग जोड़ी को बदला जा सकता है और संजू सैमसन को वापस से ओपनिंग की कमान सौंपी जा सकती है। संजू सैमसन की बात की जाए तो इस एशिया कप से पहले तक भारत ने जितने भी T20 मुकाबले खेले हैं उन सभी मुकाबले में संजू सैमसन ने ओपनिंग बल्लेबाजी की है। उनके साथ अभिषेक शर्मा ओपनिंग उतरते थे.

अभिषेक शर्मा तो अभी भी ओपनिंग जोड़ी में बरकरार हैं लेकिन संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में नीचे कर दिया गया है क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अब इसमें बदलाव हो सकता है और संजू सैमसन को फिर से पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है।

एशिया कप के दोनों मैचों में फ्लॉप गिल

भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की बात की जाए तो अब तक एशिया कप के दोनों मुकाबले में वह फ्लॉप रहे हैं। यूएई के खिलाफ उन्होंने 20 रन तो जरूर बना लिए लेकिन सामने लक्ष्य इतना बड़ा था ही नहीं कि उन्हें दबाव महसूस हो। पाकिस्तान के खिलाफ जब थोड़ा सा दबाव महसूस हुआ तब सिर्फ वह 10 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में अब उनकी जगह पर खतरा है और संजू सैमसन आने वाले मैचों में उन्हें रिप्लेस करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : "उन्हें बोलते रहने दो..." PCB के 'नो हैंडशेक' ड्रामे पर BCCI का पलटवार, जमकर सुनाई खरी-खोटी

शुभमन गिल ने भारत के लिए T20 डेब्यू 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ किया था।

शुभमन गिल का टी20 फॉर्मेट में 1 शतक है।