दिलीप ट्रॉफी से शुभमन गिल हुए बाहर, 27 साल का ये स्टार बनेगा कप्तान, उपकप्तान का नाम आया सामने

Published - 23 Aug 2025, 02:07 PM | Updated - 23 Aug 2025, 02:31 PM

Shubman Gill 44

Shubman Gill : एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए एशिया कप टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill) को टी-20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

चुने गए 15 खिलाड़ी यूएई में 9 सितंबर से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जल्द ही उड़ान भरेंगे। इस बीच एक बुरी खबर आए हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप से पहले ही दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला.....

Shubman Gill की अनुपस्थिति – टीम के लिए बड़ा झटका

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज़ नहीं बल्कि एक बेहतर लीडर बनकर भी उबरे है। हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में गिल ने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 -2 की बराबरी से सीरीज को ड्रॉ किया।

वही बल्लेबाज़ी में गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 75.40 की शानदार औसत से 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और एक दोहरा शतक शामिल हैं। इसके बाद उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जॉन टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।

उनकी तकनीक और मानसिक मजबूती एवं लीडरशिप भी नॉर्थ जोन के लिए काफी अहम थी। बतौर कप्तान उनकी मौजूदगी टीम को आत्मविश्वास और स्थिरता देती। लेकिन अचानक हुए इस बदलाव ने चयन समिति को किसी और खिलाड़ी को शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया है।

एशिया कप 2025 के लिए घोषित हुई टीम में बड़ा बदलाव, दिल्ली कैपिटल्स के इस घातक गेंदबाज की बोर्ड ने स्क्वॉड में कराई एंट्री

कौन होगा टीम का कप्तान ?

ऐसी स्थिति में नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह अब शुभम रोहिल्ला को टीम में शामिल कर लिया है , तो वही नार्थ जोन के उपकप्तान अंकित कुमार को टीम का कप्तान बना दिया है।अब वह गिल की गैरमौजूदगी में नार्थ ज़ोन की कप्तानी संभालेंगे ।

उपकप्तान की जिम्मेदारी किसे?

कप्तान के तौर पर अंकित कुमार का नाम तय होने के बाद उपकप्तान के नाम पर से पर्दा उठ चुका है। यश ढुल, जो भारत की 2022 अंडर-19 विश्वकप जीत में कप्तानी कर चुके हैं, नॉर्थ जोन के उपकप्तान होंगे। यश ढुल को भविष्य का स्टार माना जाता है।

उनकी बल्लेबाज़ी की ठोस तकनीक और शांत स्वभाव उन्हें टीम के लिए आदर्श उपकप्तान बनाते हैं। ढुल की मौजूदगी से कप्तान को सहयोग मिलेगा और टीम को बैलेंस भी। सबसे खास बात यह है कि यश अभी बहुत युवा हैं और ऐसे टूर्नामेंट उनके करियर को ऊँचाई देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

28 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी। नार्थ जोन का पहला मुक़ाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में ईस्ट जोन से होना है। यह मुक़ाबला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। गिल (Shubman Gill) के गैरमौजूदगी में टीम की कमान उप-कप्तान अंकित कुर संभाल सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इस दिन यूएई के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितम्बर से यूएई में खेला जाएगा। भारतीय टीम एशिया कप 2025 में अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा। रिपो‌र्ट्स के अनुसार, टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम चार या पांच सितंबर को दुबई रवाना होगी। ऐसे में, नार्थ जोन की टीम दलीप ट्रॉफी के टूर्नामेंट में आगे का सफर तय करती हैं तो भी गिल उपलब्ध नहीं रहेंगे। एशिया कप में गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जयसवाल.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शुभमन गिल हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर, एशिया कप 2025 के स्क्वॉड का ऐलान होने के 3 दिन बाद आई बुरी खबर

Tagged:

Shubhman Gill yash dhull duleep trophy Asia Cup 2025 Ankit Kumar

मेडिकल टीम और फिजियो की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल अस्वस्थ हैं, इसी कारण वे दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए।

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अंकित कुमार को कप्तान बनाया गया है।