Asia Cup 2025 से शुभमन गिल हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का वाइस कैप्टन

Published - 14 Aug 2025, 04:41 PM | Updated - 14 Aug 2025, 04:58 PM

Asia Cup 2025 से Shubman Gill हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का वाइस कैप्टनAsia Cup 2025 से Shubman Gill हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का वाइस कैप्टन

Shubman Gill : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरूआत 9 सितंबर से होने जा रही है. जबकि फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम के स्क्वाड पर सबकी नजरहैं. खासकर कप्तान को लेकर. माना जा रहा था कि टेस्ट के बाद एशिया कप में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है.

लेकिन उन्हें बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तानी की बात तो छोड़ ही दीजिए उनका तो टूर्नामेंट में खेलने के लाले पड़ गए हैं. एक वीडियो सामने आया है. जिसमें तस्वीर साफ होती दिख रही है कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को चुना जा सकता है.

एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने 4 खिलाड़ियों के नाम का किया ऐलान, जायसवाल का नाम भी शामिल

Shubman Gill को एशिया कप से किया जा सकता है बाहर

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने में 24 दिन का समय बाकी है. उससे पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया कप 2025 से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल, सोनी लिप पर अपकमिंग एशिया कप 2025 का प्रोमो दिखाया गया है. जिसमें भारतीय टीम की ओर से 4 चेहरे दिखाए गए हैं. जिसमें सूर्यकुमार यादव को पहले स्थान पर रखा है. जबकि दूसरे नंबर-पर स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को दिखाया गया है. वहीं फिर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं.

इस प्रोमों से स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर रखा गया है. जिसके बाद सोशल मीडिया इस बात के कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि गिल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.

इस वजह से गिल को किया जा सकता है नजर अंदाज

वनडे और टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) की टी20 प्रारूप में जगह बनती नहीं दिख रही है. उन्होंने इस प्रारूप में अपना आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उन्हें इस प्रारूप में वापसी का मौका नहीं मिला है.

वहीं अब अजीत अगकर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भी गिल के साथ अनदेखी कर सकते हैं. कारण यह कि सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन (Sanju Samson) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को देखा जा रहा है.

दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. जबकि नंबर-3 के लिए तिलक वर्मा सबसे बड़े दावेदारों में से एक है. जबकि नंबर-4 पर सूर्या नजर आ सकते हैं, ऐसे में शुभमन गिल (Shubman Gill) का पत्ता कट सकता है.

सूर्या कप्तान तो ये खिलाड़ी चुना जा सकता है उप-कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का प्रोमो रिलीज किए जाने के बाद एक बात तय हो गई है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. दरअसल स्पोर्ट्स हर्निया के चलते खबर यह थी कि वह एशिया कप को मिस कर सकते हैं, लेकिन अब रिपोर्ट्स की माने तो वो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं और सोनी की ओर से रिलीज किये गए प्रोमो में भी वह हैं. फैंस जल्द ही उन्हें मैदान पर चौके छक्कों की झड़ी लगाते हुए देखेंगे.

वहीं उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बड़ी जिम्मेदारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जी सकती है. रोहित-विराट और जडेजा के टी20 संन्यास लेने के बाद पांड्या टीम इंडिया में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप में उपकप्तान चुना जा सकता है. इससे पहले कई मौको पर भारत के लिए कैप्टेंसी भी कर चुके हैं.

Asia Cup 2025 के प्रोमो का वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़े : शोक में डूबा क्रिकेट जगत, धोनी की आँखें भी हुई गमगीन, अचानक दुनिया छोड़कर चला गया माही का करीबी

Tagged:

shubman gill hardik pandya bcci cricket news Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

9 सितंबर, 2025

बीसीसीआई होस्ट कर रहा है, लेकिन इसके सभी मैच दुबई और आबू धाबू में खेले जाएंगे.

इस बारे में कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सोनी पर रिलीज हुए प्रोमो में वो नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसकी वजह से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।