शुभमन गिल बाहर, उपकप्तान के हाथ में सौंपी गई कमान, एशिया कप 2025 से पहले नए 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान
Published - 23 Aug 2025, 02:32 PM | Updated - 23 Aug 2025, 02:45 PM

Shubman Gill: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने काफी मजबूत टीम का गठन किया है. शुभमन गिल को लेकर काफी मथा-पच्ची देखने को मिल रही थी।
लेकिन क्रिकेट बोर्ड ने गिल को स्क्वाड में उपकप्तान के तौर पर चुना. मगर इस बीच निराश करने वाली बुरी खबर सामने आ रही है. वह बिमार पड़ गए है और जिस कारण शुभमन गिल (Shubman Gill) आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह उपकप्तान को कप्तानी सौंपी जा सकती है.
एशिया कप 2025 से पहले Shubman Gill पड़े बिमार
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. स्टार बल्लेबाद शुभमन गिल (Shubman Gill) बिमार पड़ गए हैं. जिसकी वजह से टीम की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, 28 अगस्त से दिलीप ट्रॉफी 2025 की शुरूआत होने जा रही है. शुभमन गिल को नॉर्थ जोन का कप्तान नियुक्त किया गया. लेकिन, गिल को खबरे सामने आई कि है उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.
क्रिकबज (Cricbuzz) के अनुसार शुभमन गिल की हाल ही में फिजियो द्वारा जांच की गई थी. BCCI को उनके स्वास्थ्य के बारे में एक दिन पहले जानकारी दी गई थी. शुभमन गिल (Shubman Gill) अभी अपने चंड़ीगढ वाले घर में आराम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वह दलीप ट्रॉफी के बाहर हो सकते हैं. वह वैसे भी पूरे मैच नहीं खेल पाते. उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया से जुड़ना था.
दिलीप ट्रॉफी से शुभमन गिल हुए बाहर, 27 साल का ये स्टार बनेगा कप्तान, उपकप्तान का नाम आया सामने
ये खिलाड़ी शुभमन गिल को कर सकता है रिप्लेस
शुभमन गिल (Shubman Gill) के दलीप ट्रॉफी से बाहर होने की अभी तक ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है, अगर वह घरेलू टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह शुभम रोहिल्ला (Shubham Rohilla) को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नोर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने पहले ही ऐसी स्थिति की संभावना को देखते हुए गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में शुभम रोहिल्ला को नामित किया था. अब गिल के बाहर होने पर उनके नाम पर मोहर लग सकती है.
गिल की गैरहाजिरी में उपकप्तान संभालेगा कमान
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नॉर्थ जोन की टीम के कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को कप्तान चुना गया था. जबकि उपकप्तान के रूप में अंकित कुमार को स्क्वाड में जगह मिली। लेकिन इस बीच उन्हें लेकर जो खबर है वो ये है कि अगर वह दलीप ट्रॉफी में नोर्थ जोन की टीम से नहीं जुड़ते हैं तो उपकप्तान अंकित कुमार को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अंकित कुमार को साल 2024 में रणजी ट्रॉफी में हरिणाया के लिए कप्तानी करते हुए देखा जा चुका है.
दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए नार्थ जोन की अपडेट स्क्वाड
नॉर्थ जोन : शुभम रोहिल्ला, शुभम खजुरिया, अंकित कुमार (कप्तान), आयुष बडोनी, यश ढुल, अंकित कलसी, निशांत संधू, साहिल लोटरा, मयंक डागर, युद्धवीर सिंह चरक, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, औकिब नबी, कन्हैया वाधवान.
कप्तान : शुभमन गिल हुए बाहर
रिप्लेसमेंट कप्तान- अंकित कुमार
शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट : शुभम रोहिल्ला
यह भी पढ़े : हांगकांग ने भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ियों से तैयार किया एशिया कप 2025 का स्क्वॉड, 5 भारतीयों को मिली एंट्री
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर