गिल-अक्षर बाहर, तो इन खिलाड़ियों को मिली जगह, वर्ल्ड कप 2023 के लिए 6 अक्टूबर को अजीत अगरकर ने किया नई टीम का ऐलान

author-image
Nishant Kumar
New Update
Shubman Gill out against Australia due to dengue in world cup 2023 now the 15 member team is like this

World Cup 2023: गुरुवार से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो गई है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया। इसी क्रम में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत करने जा रही है। इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार ओपनर शुभमन गिल के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। वह इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल का खेलना मुश्किल

Shubman Gill Shubman Gill

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। इस वजह से उनके खेलने की संभावना बहुत कम है। खबरों की मानें तो उनके खेलने को लेकर फैसला शुक्रवार को कुछ टेस्ट कराने के बाद लिया जाएगा। आपको बता दें कि गिल गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से भी गायब थे। हालांकि, बीसीसीआई ने गिल को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अगर गिल इस मैच में नहीं खेल पाते हैं तो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के इस पहले मैच में शुभमन की जगह इशान किशन को मौका मिल सकता है।

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

Shubman gill ishan kishan

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए ईशान किशन को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में जगह मिली है। ओपनर के तौर पर ईशान का प्रदर्शन शानदार है। इस पोजीशन पर बैटिंग करते हुए। किशन ने दोहरा शतक लगाया है। हालांकि, शुभमन गिल का न होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ज्ञात हो गिल से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए थे।

अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन चुना

अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आर अश्विन को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टीम में शामिल किया गया था। आपको बता दें कि अश्विन को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया था। इस दौरान दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी।

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: रूतुराज-तिलक ने बल्ले से मचाई तबाही, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने फाइल में की शानदार एंट्री

team india shubman gill World Cup 2023