बड़ी खबर: रोहित शर्मा ही खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024, इस खूंखार ओपनर को करेंगे रिप्लेस

Published - 15 Dec 2023, 11:41 AM

बड़ी खबर: Rohit Sharma ही खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप 2024, इस खूंखार ओपनर को करेंगे रिप्लेस

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम इंडिया के कप्तान और विश्व कप में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा टी 20 विश्व कप 2024 में खेलेंगे या नहीं. ये सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि रोहित टी 20 विश्व कप 2022 के बाद से कोई भी अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच नहीं खेला है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित का अगले टी 20 विश्व कप में खेलना लगभग तय है. वे इन खिलाड़ियों की जगह टीम में चुने जा सकते हैं.

इन दो खिलाड़ियों में किसी एक पत्ता काटेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी 20 विश्व कप में खेलना लगभग तय है. कप्तान भी वहीं होंगे. लेकिन सवाल ये है कि उनकी गैरमौजूदगी में पिछले एक डेढ़ साल के अंदर यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने टी 20 में ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है. अगर रोहित वापस आते हैं तो इन 3 में से किसी एक का बाहर होना लगभग तय है.

यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन अच्छा रहा और उनका विश्व कप में खेलना लगभग तय है. गायकवाड़ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 में शतक लगाकर अपनी दावेदारी पेश की थी. गिल का प्रदर्शन टी 20 में वनडे या फिर टेस्ट जैसा नहीं रहा है. अब देखना होगा कि गिल या फिर ऋतुराज किसे बीसीसीआई बाहर करती है.

टी 20 में शानदार है रोहित का प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी 20 में शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित ने अबतक 148 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 140 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 29 अर्धशतक की सहायता से 3853 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 118 है. टी 20 में हिटमैन मे 182 छक्के लगाए हैं. कप्तान ने वनडे विश्व कप में भी टी 20 मोड में ही बल्लेबाजी की थी. इस वजह से भी उनका टी 20 विश्व कप में खेलना तय लग रहा है.

IPL से हो जाएगा फैसला

Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad
Shubman Gill-Ruturaj Gaikwad

टी 20 विश्व कप 2024 से पहले IPL 2024 का आयोजन होना है. IPL में प्रदर्शन के आधार पर ही टी 20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियो का चयन होना है. इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड़ किसे टी 20 विश्व कप में रिप्लेस करेंगे ये इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. यहां ये भी बता दें कि गिल और गायकवाड़ दोनों का IPL में अच्छा प्रदर्शन रहता है. इसलिए चयनकर्ताओं के लिए किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले फैंस को तगड़ा झटका, पाकिस्तान के विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप जीतते ही आई एक बुरी खबर, युवराज सिंह के बाद ये ऑलराउंडर भयंकर बीमारी से हुआ पीड़ित

Tagged:

Ruturaj Gaikwad shubman gill Rohit Sharma T20 World Cup 2024