शुभमन गिल या हार्दिक पंड्या, वर्ल्ड कप 2027 में किसे होना चाहिए भारत का कप्तान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Published - 28 Feb 2025, 09:17 AM

Shubman vs Hardik

Shubman Gill: भारतीय टीम इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा ले रही है, जहां पर कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने 2 में से दो मैच जीतकर सेमीफाइनल की टिकट कंफर्म कर ली है। उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा, तो वहीं, 4 मार्च को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल दौर की शुरुआत हो जाएगी। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं तो वहीं रोहित के बाद कप्तान कौन होगा इसपर भी बहस छिड़ती दिखाई दे रही है। जहां कुछ दिग्गज गिल (Shubman Gill) को अगला कप्तान बनाने के पक्ष में हैं तो कुछ का मानना है कि हार्दिक पंड्या एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इन दोनों के कप्तानी आंकड़े क्या कहते हैं?

हार्दिक पंड्या के कप्तानी के आंकड़े

बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पूरी तरह से साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की नई सिरे से टीम को तैयार कर सकती है, जिसमें एक नया कप्तान के साथ कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत की कप्तानी के दावेदारों की दौड़ में हार्दिक पंड्या भी शामिल हैं। पंड्या ने अभी तक भारत के लिए वनडे में सिर्फ तीन मैच में कमान संभाली है, जिसमें से 2 में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 में पंड्या के आंकड़े

टी20आई में पंड्या 16 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 10 में जीत हासिल की है तो पांच में उन्हें हार का स्वाद चखना पड़ा है तो एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। इसके अलावा पंड्या के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की 44 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से उन्होंने 28 जीते हैं तो 19 मैच हारे हैं। पंड्या भविष्य में भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड के ऐलान के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर भी हार्दिक पंड्या को भारत का उप कप्तान बनाने के पक्ष में थे।

शुभमन गिल के कप्तानी रिकॉर्ड

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ टी20 मैच में कप्तानी की है। उन्होंने भारत के लिए 5 मैच में कप्तानी संभाली है, जिसमें से 4 में उन्हें जीत और एक में हार मिली थी। गिल ने यह कप्तानी जिम्बाब्वे के विरुद्ध संभाली थी। इसके अलावा गिल ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए 12 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जिसमें से 5 में वह जीते थे तो 7 मैच उन्होंने अपनी कप्तानी में गंवा दिए थे। शुभमन (Shubman Gill) भारत की वनडे टीम के उप कप्तान हैं।

पहली बार उन्हें यह जिम्मेदारी श्रीलंका के दौरे पर मिली थी। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हें टीम इंडिया का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। शुभमन वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं क्योंकि इस धाकड़ खिलाड़ी का प्रदर्शन वनडे में बेहद कमाल का रहा है। गिल (Shubman Gill) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 52 वनडे में 62 की औसत से 2734 रन ठोके हैं, जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में सबसे मजबूत नजर आ रही है सबसे फ्लॉप होने वाली ये टीम, 11 के 11 खिलाड़ी हैं मैच विनर

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 से पहले आई खुशखबरी, फ्रेंचाइजी में उपकप्तान की हो रही वापसी, छठी बार चैंपियन बनना हुआ तय!

Tagged:

team india shubman gill 2027 ODI World Cup hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.