"बस 1 ओवर मिल जाता तो...", सिर्फ 2 रन से शतक से चूकने पर छलक उठा शुभमन गिल का दर्द

author-image
Mohit Kumar
New Update
Shubman Gill - WI vs IND

WI vs IND: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। जिसके इनाम के तौर पर उन्हें  इस शृंखला का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।

साथ ही उन्होंने फाइनल वनडे मैच में 98 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके बाद वे मैन ऑफ द मैच के खिताब के भी हकदार बने। इन दोनों बड़े अवॉर्ड को अपने नाम करने के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सीरीज में अपने प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।

Shubman Gill बारिश की वजह से नहीं बना पाए शतक

publive-image

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक लंबे अरसे के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वेस्टइंडीज दौरे पर इस बल्लेबाज ने शानदार फॉर्म दिखाई है। वे इस सीरीज में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, पहले मैच में  65 रन जड़ने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में 43 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। लेकिन इन दोनों पारियों में उन्हें शतक नहीं बनाने का मलाल था।

अब तीसरे वनडे मैच में भी शुभमन दुर्भाग्यवश बारिश की वजह से अपना शतक नहीं बना पाए और 98 रन पर नाबाद रहे। मैच के बाद प्रेज़न्टैशन के दौरान सवाल पूछे जाने शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा अगर उन्हें एक और ओवर मिल जाता तो वे शतक बना लेते। शुभमन ने कहा,

"शतक लगाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वह (बारिश) मेरे काबू में नहीं थी। पहले दो वनडे में मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे बहुत निराश था। मैंने गेंद के अनुसार खेलने की कोशिश की और स्थिति को हावी होने दिया। मैं केवल एक और ओवर चाहता था, उसकी उम्मीद कर रहा था। तीनों मैचों में विकेट ने शानदार खेल दिखाया। गेंद 30 ओवर के बाद थोड़ा ग्रिप कर रही थी। मेरे प्रदर्शन से खुश हूं।"

टीम इंडिया ने 119 रनों से दर्ज की शानदार जीत

WI vs IND 3rd ODI

इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो टीम इंडिया ने आखिरी वनडे मुकाबले में विंडीज को 119 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लगातार बारिश के खलल के बीच टीम इंडिया को 36 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।

जिसमें भारत ने संयुक्त रूप से 225 रन बनाए थे, जिसके बाद डकवर्थ लूइस नियम के चलते कैरिबियाई टीम को 35 ओवर के भीतर 257 रन का लक्ष्य मिला था। मेजबान टीम सिर्फ 137 रन पर ऑल आउट हो गई। लिहाजा भारत ने 119 रनों से जीत अपने नाम की।

shubman gill WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND ODI 2022 WI vs IND 3rd ODI